26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: पत्रिका के अभियानों से मिलती है आमजन को प्रेरणा- महापौर सौम्या गुर्जर

टीम मित्राय की ओर से ग्रेटर निगम में लगाए गए परिंडे नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर का। जिन्होंने पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत बुधवार को निगम मुख्यालय में परिंडे और चुग्गा पात्र बाधकर उनमें दाना-पानी दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Apr 27, 2023

पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: पत्रिका के अभियानों से मिलती है आमजन को प्रेरणा- महापौर सौम्या गुर्जर

पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: पत्रिका के अभियानों से मिलती है आमजन को प्रेरणा- महापौर सौम्या गुर्जर

जयपुर। 'पत्रिका की ओर से चलाए गए सरोकार के अभियानों से आमजन को हमेशा प्रेरणा मिलती है। मेरी सभी से अपील है कि बेजुबान पक्षियों के दर्द को समझें और उनके लिए परिंडों की व्यवस्था करें। क्योंकि, पक्षी इकोसिस्टम बनाए रखने के लिए बहुत जरुरी हैं।' यह कहना है नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर का। जिन्होंने पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत बुधवार को निगम मुख्यालय में परिंडे और चुग्गा पात्र बाधकर उनमें दाना-पानी दिया।

मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन की ओर से हुए कार्यक्रम में परिंडों और विशेष चुग्गा पात्र का वितरण भी किया गया। फाउंडर व योग गुरु रश्मि शर्मा ने बताया कि लालकोठी, विद्याधर नगर और झोटवाड़ा क्षेत्र में करीब 400 परिंडों व चुग्गा पात्रों का वितरण किया गया। फाउंडर विनीत शर्मा ने बताया कि उनका फाउंडन 2011 से परिंडे लगाने का कार्य कर रहा है। अब तक करीब 28 हजार परिंडे बांधे जा चुके हैं। कार्यक्रम में चैयरमेन नरेंद्र सिंह शेखावत, पार्षद रणवीर राजावत, मनीष मिश्रा, लोकेश मिश्रा, रामकिशोर, अशोक शर्मा और बुद्धिराम मान समेत अन्य मौजूद रहे।

'हम सभी ने यह ठाना है, पक्षियों को बचाना है'

वहीं दूसरी ओर 'हम सभी ने यह ठाना है, पक्षियों को बचाना है' का नारा चित्रकूट के सेक्टर 9 पार्क में गूंजा। पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान के तहत चित्रकूट विकास समिति, सेक्टर 9 कि ओर से आयोजित कार्यक्रम में कॉलोनी वासियों ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था की।

समिति अध्यक्ष अखिलेश कुमार सक्सेना ने कहा कि पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर हम पार्क के बाद घरों में परिंडे लगाएंगे। सचिव मनुज मांगलिक ने कहा कि पक्षियों को बचाना पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान उपाध्यक्ष सुरेश राजपुरावाला, सुमित अग्रवाल, वी.के. गुप्ता, एस.आर.डी. शर्मा, अंजू शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Watch Video :