30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘आजम’ की स्टारकास्ट पहुंची ‘पत्रिका’, 19 मई को होगी रिलीज

राजस्थान के पुराने किलों से गुजरते हैं, तो लगता है इतिहास के गलियारों से गुजर रहे हैं’

2 min read
Google source verification
jimmi_patrika_f.jpg

‘मैंने एक्टर इरफान खान के साथ ‘हासिल’, ‘चरस’, ‘मदारी’ समेत कई मूवीज में काम किया है। मेरे हिसाब से उनके जैसा बेहतरीन एक्टर मिलना बहुत मुश्किल है।’ यह कहना था अभिनेता जिम्मी शेरगिल का, जो अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘आजम’ के प्रमोशन के लिए गुरुवार को अपने को-स्टार अभिमन्यु सिंह के साथ ‘पत्रिका’ ऑफिस पहुंचे। फिल्म 19 मई को रिलीज होगी।

जिम्मी ने बताया, ‘मैं इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन नवाब खान के करीबी जावेद की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक ग्रे शेड किरदार है। फिल्म में ऑडियंस को क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस का संगम देखने को मिलेगा।’ उन्होंने बताया कि यह फिल्म नवाब खान के उत्तराधिकार की लड़ाई के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें एक रात में होने वाली घटनाओं को सस्पेंस के साथ पिरोया गया है। उन्होंने बताया कि गैंगवार पर बनी इस फिल्म में साजिश और सियासत पलटने की कहानी को बयां किया है। इसके डायरेक्टर श्रवण तिवारी हैं।

जिम्मी ने बताया, ‘जब मेरे पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट आई, तो मैंने कहानी के बारे में पूछा। श्रवण ने कहा कि एक रात की कहानी है। मैंने बिना कहानी सुने ही मना कर दिया। कुछ दिनों बाद जब स्क्रिप्ट पढ़ी, तो इसकी कहानी मुझे इतनी अच्छी लगी कि अपनी टीम से पूछा कि यह किसकी स्क्रिप्ट है, तो बताया कि ‘एक रात वाली कहानी’ की। मैंने कहा कि उनसे अभी सम्पर्क करके हां कह दो, चाहे फिल्म में छोटा रोल मिले तब भी चलेगा। मैंने पहले सोचा था कि इस बनाने में एक नहीं 30 से 40 रातें लगेंगी, पर हमने 22 से 25 रात में शूटिंग पूरी कर ली।’

रिस्क न लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है

अभिमन्यू ने कहा, ‘नए डायरेक्टर के साथ काम करना रिस्की तो है, लेकिन आज के समय में रिस्क नहीं लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है। टैलेंट, उम्र का मोहताज नहीं होता। किसी भी डायरेक्टर के साथ काम करने से हमेशा सीखने को मिलता है। डायरेक्टर नया हो या पुराना इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं उनके साथ भी काम करने को तैयार हूं।’

एक्टर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि राजस्थान उनकी पसंदीदा जगह है। यहां का कल्चर, संगीत, पुरानी धरोहर, महल, मुझे बहुत पंसद है। यहां के पुराने किलों में से गुजरते हैं, तो लगता है कि इतिहास के गलियारों से गुजर रहे हैं।

Story Loader