19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी हो सकती हैं ‘शी स्टार’, आज ही करें आवेदन

हो जाइए तैयार क्योंकि आप भी बन सकती हैं पत्रिका 'शी स्टार'। अपने नाम और काम को पहचाना दिलाना चाहती हैं, तो आज ही कीजिए पत्रिका 'शी स्टार' के लिए आवेदन।

4 min read
Google source verification
Patrika She Star

जयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क) । हो जाइए तैयार क्योंकि आप भी बन सकती हैं पत्रिका 'शी स्टार'। अपने नाम और काम को पहचाना दिलाना चाहती हैं, तो आज ही कीजिए पत्रिका 'शी स्टार' के लिए आवेदन। आप गृहिणी, उद्यमी, खिलाड़ी, फैशन, लाइफस्टाइल, शिक्षा, वकालत आदि किसी भी क्षेत्र से हो सकती हैं। प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु की कोई भी महिला हिस्सा ले सकती है। चयनित प्रतिभागियों को पत्रिका की ओर से सम्मानित किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 है।

इन 10 कैटगरी में कर सकती हैं आवेदन
1-शी स्टार सोशल क्वीन: सामाजिक सरोकार, समाजसेवा के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाएं।
2-शी स्टार गेमचेंजर: खेलों के क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल या योगदान वाली महिलाएं।
3-शी स्टार स्टाइल दीवा: फैशन, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट में अलग पहचान बनाने वाली महिलाएं।
4-शी स्टार ट्रेंड सेटर: सोशल मीडिया पर मशहूर व इंफ्लुएंसर महिलाएं इस कैटगरी में आवेदन करें।
5-शी स्टार बिजनेस चैंपियन: बिजनेस, स्टार्टअप, एंटरप्रेन्योरशिप, मार्केटिंग-सेल्स, कृषि, में उल्लेखनीय प्रदर्शन वाली महिलाएं।
6-शी स्टार पावर प्लेयर: प्रशासनिक सेवा, राजनीति, सेना, पुलिस, अर्धसुरक्षा बलों में शौर्य, अपनी छाप छोडऩे वाली, नए प्रयोग करने वाली, कार्य कौशल का प्रदर्शन करने वाली महिलाएं।
7-शी स्टार प्रोफेशन प्राइड: अपने प्रोफेशन में नाम कमाने वाली, इनोवेशन, उल्लेखनीय योगदान वाली महिलाएं (डॉक्टर, वकील, टीचर, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, सीए, साइबर क्राइम, आइटी आदि)
8-शी स्टार होम मेकर: गृहिणियां जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी, समाज के लिए प्रेरणा बनीं, अपना अलग मुकाम पाया, परिवार-कुटुंब को संभाला और उसकी सफलता के द्वार खोले। इसमें घर से बिजनेस, कुटीर उद्योग, हस्तकला आदि से जुड़ी व गृहस्थी संभालने वाली महिलाएं भी शामिल होंगी।
9-शी स्टार ऑलराउंडर: कामकाजी, नौकरीपेशा जिन्होंने घर और कामकाज के बीच संतुलन का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी, समाज के लिए प्रेरणा बनीं, अपना अलग मुकाम पाया।
10-शी स्टार फ्यूचर लीडर: ऐसी लड़कियां जो अभी से फ्यूचर की अप्रोच के साथ काम कर रही हैं या ऐसी लड़कियां जो भविष्य में नेतृत्व करने की संभावनाओं से परिपूर्ण हैं। इसमें मुख्य तौर पर साइंस टेक्नोलॉजी, जीवन बदलने वाली रिसर्च, इनोवेशन, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड-क्वांटम कंप्यूटिंग, ईवी, बायोटेक्नोलॉजी आदि क्षेत्र होंगे।

इस लिंक से आप भी कर सकती हैं आवेदन


https://forms.gle/N66dxYQpTFvmv7eRA

पत्रिका शी स्टार का उद्देश्य
महिलाएं परिवार ही नहीं, समाज की भी नींव होती हैं। पत्रिका समूह हमेशा से ही महिलाओं की अहमियत को समझता है। इसको ध्यान में रखकर ही पत्रिका 'शी स्टार' शुरू किया जा रहा है ताकि महिलाओं को नई पहचान और विशिष्ट मुकाम मिले। पत्रिका के माध्यम से उनकी प्रतिभा की जानकारी समाज के हर तबके तक पहुंचाया जा सके। गृहिणियां जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी, समाज के लिए प्रेरणा बनीं, अपना अलग मुकाम पाया, परिवार-कुटुंब को संभाला और उसकी सफलता के द्वार खोले। इसमें घर से बिजनेस, कुटीर उद्योग, हस्तकला आदि से जुड़ी व गृहस्थी संभालने वाली महिलाएं भी शामिल होंगी। दूसरी महिलाओं और समाज के अन्य वर्गों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। सक्रियता के साथ सकारात्मक योगदान दे रही हैं। जिन्होंने अपने क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान भी बनाई है। पत्रिका 'शी स्टार' में चयनित महिलाओं की डायरेक्ट्री छापी जाए।

नियम व शर्ते
1-आवेदक के द्वारा स्वयं ही आवेदन भेजा जाएगा।
2-एक व्यक्ति के संबंध में एक ही एंट्री मान्य होगी।
3-ज्यूरी का निर्णय अंतिम होगा, जो सभी के लिए मान्य होगा।
4-परिणाम की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दी जाएगी।
5-आवेदन निर्धारित फॉर्मेट में ही मान्य होगा, अधूरा आवेदन मान्य नहीं होगा।
6-आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
7-आवेदन स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
8-किसी प्रकार का विवाद होने पर केवल जयपुर के न्यायालय का ही क्षेत्राधिकार रहेगा।
9-निष्पक्षता के लिए नियम एवं विनियमों में संशोधन का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
10-पत्रिका समूह के कर्मचारी आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
11-यदि आपने कार्य के समर्थन में किसी तरह के सोशल मीडिया या ऑनलाइन कंटेंट/चैनल/पेज/अकाउंट की जानकारी दे रहे हैं तो वह कॉमर्शियल न हो, किसी चीज का प्रचार न करता हो। कुछ न कुछ सिखा रहे हों, सोसायटी के लिए कुछ कर रहे हों, एजुकेटिव हो। न ही ये देश के समस्त कानूनों का उल्लंघन करते हों जिससे समाज में खतरनाक संदेश जाता हो। ना ही अश्लीलता, ना ही महिला विरोधी हो, ना ही हिंसात्मक हों, बच्चों की सुरक्षा खतरे में नहीं डालते हों, हथियारों का प्रचार नहीं करते हों। साथ ही साइबर बुलिंग, साइबर क्राइम, वैमनस्य बढ़ाने, हेट स्पीच, बच्चों के शोषण से जुड़े न हों। आर्थिक व अन्य अपराधों, देश विरोधी जैसी बातों का प्रचार नहीं करते हों।
12-आवेदक ने स्वयं की छवि व प्रशंसक कृत्रिम रूप से बढ़ाने-दिखाने के लिए गैरकानूनी, अनुचित साधनों-तरीकों, फेक न्यूज, आर्थिक प्रलोभन की मदद न ली हो। किसी की मानहानि न की हो।
13. आवेदक की गतिविधियां, व्यवहार भारत में प्रचलित किसी विधि/कानून का उल्लंघन नहीं करता हो।
14 - आवेदनकर्ता को अंडरटेकिंग देनी होगी कि उसके द्वारा दिए उपलब्ध करवाई गई समस्त जानकारी व उसके समर्थन में प्रस्तुत कंटेंट / चैनल/ पेज / अकाउण्ट किसी भी प्रकार से कॉपीराइट/टे्रडमार्क एक्ट के प्रावधानों से बाधित नहीं है।
15- आवेदकों द्वारा दिए गए समस्त कंटेंट/चैनल/पेज/अकाउण्ट को पत्रिका समूह किसी भी प्रकार से भविष्य में अपने काम में लेने के लिए अधिकृत है।
16. आवेदक कॉन्टेस्ट के तहत अपने चयन को लेकर किसी भी तरह का दबाव, प्रलोभन या अन्य अनुचित साधनों व तरीकों का सहारा नहीं लेगा।
17 - आवेदक को शपथ पत्र द्वारा आश्वस्त करना होगा कि यदि उसका नाम पत्रिका समूह द्वारा प्रकाशित पत्रिका शी स्टार के लिस्ट में आता है तो उसका वह किसी भी प्रकार से व्यावसायिक उपयोग या दुरुपयोग नहीं करेगा।
18. "पत्रिका शी स्टार" केवल राजस्थान, मप्र व छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए ही है।