
पत्रिका टॉक शो: PRN के निवासियों ने सरकार को दी चेतावनी, बोले- समस्याएं दूर नहीं हुईं तो...
जयपुर। दुःख और आश्चर्य की बात है कि राजधानी में रहते हुए हमारी कोई सुनवाई नहीं है। सुविधाओं की बात तो दूर बिजली के कनेक्शन तक नसीब नहीं हो रहे। ये पीड़ा है पृथ्वीराज नगर के निवासियों की। जो रविवार को पत्रिका के बैनर तले आयोजित टॉक शो में अपनी समस्याएं गिना रहे थे। जयपुर संयुक्त विकास महासमिति और पीआरएन जन विकास समिति की ओर से जगदंबा सर्किल पार्क में आयोजित टॉक शो में करीब 100 विकास समितियों के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
टॉक शो में लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया। सभी ने मांग रखी कि हाइटेंशन लाइन संबंधी केन्द्र सरकार की ओर से 2020 में बनाए गए नियमों की पूरी तरह पालना हो, ताकि लाइन के आसपास के निवासी हजारों लोगों को पट्टे मिल सकें।
गैरकानूनी रुप से हो रही खरीद-फरोख्त
महासमिति के अध्यक्ष ललित सिंह सांचोरा ने कहा कि यहां के निवासी न चाहते हुए बिजली चोरी कर रहे हैं। गैरकानूनी रूप से बिजली की खरीद-फरोख्त हो रही है। लेकिन सरकार पिछले 12 सालों से कोर्ट में ढंग से मामले की पैरवी नहीं कर रही है। पीआरएन जन विकास समिति के अध्यक्ष अनिल माथुर ने कहा कि यदि अब भी हमारी समस्याओं को नहीं सुना जाता तो तमाम विकास समितियों की ओर से बड़ा आंदोलन होगा और विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
क्षेत्रवासियों ने बताईं समस्याएं, कहा- पत्रिका है हमारी आवाज
विष्णु विहार के सुरेश परमार और गजेन्द्र सिंह पचलांगी ने कहा कि पत्रिका पीआरएन की समस्याएं उठाकर हमेशा हमारी आवाज बनता है। जगदंबा नगर के दिनेश राव, महेन्द्र यादव और शैलेश प्रधान में जल कनेक्शन और खराब सड़कों का मुद्दा उठाया। नेमी नगर विस्तार के अध्यक्ष लक्षमण सिंह मीनाा, अमरचंद कुमावत और ओमप्रकाश कुमावत ने पार्कों की भूमि के नियमन के खिलाफ आवाज उठाई। नानूराम कुमावत, गोपाल सिंह चौहान और रामनारायण खारोल समेत अन्य ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र शर्मा ने किया।
Published on:
14 Feb 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
