
Patwari भर्ती का सिलेबस जारी, देखें किस पार्ट का कितना होगा वेटेज...
जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नए साल में होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया है। इस सिलेबस के अनुसार प्रश्न पत्र पांच भागों में विभाजित होगा। तीन घंटे की इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आएंगे ओर यह पेपर 300 अंकों का होगा। सिलेबस में सामान्य विज्ञान का वेटेज 25 फीसदी, राजस्थान सामान्य ज्ञान का 20 फीसदी, सामान्य इंग्लिश हिंदी का 15 प्रतिशत, मानसिक दक्षता, तार्किक और संख्यात्मक दक्षता का वेटेज 30 फीसदी और सामान्य कम्प्यूटर का वेटेज 10 प्रतिशत रहेगा। परीक्षा में बहु विकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। साथ ही एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी। सामान्य विज्ञान में भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल के अलावा जीके और करंट अफेयर्स, राजस्थान की इतिहास, भूगोल, संस्कृति और राजनीति को सिलेबस में शामिल किया गया है।
4207 पदों पर होगी पटवार भर्ती
आपको बता दें कि पटवारी के 4207 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 20 जनवरी से शुरू होंगे। आवेदन 19 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। 4207 पदों में से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3637 और अनुसूचित क्षेत्र के 570 पद होंगे। इस बार एक ही परीक्षा आयोजित होगी। इससे पहले भर्ती के लिए दो परीक्षाओं का आयोजन किया जाता था। परीक्षा के लिए स्नातक होना जरूरी होगा। इसके साथ ही कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक होगा। अभ्यर्थियों को देवानागरी में हिंदी स्क्रिप्ट और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी रखनी होगी।
Published on:
29 Dec 2019 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
