8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खुशखबरी: पटवारी भर्ती के 3705 पदों के लिए युवाओं को फिर मिला सुनहरा मौका, आज से खुला आवेदन पोर्टल

Patwari Bharti 2025: पटवारी बनने का सुनहरा मौका: आवेदन पोर्टल 23 जून से 29 जून तक खुला रहेगा, पटवारी भर्ती में बड़ी राहत: पुराने अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं, त्रुटि सुधार 30 जून से।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 23, 2025

Rajasthan Patwari Recruitment 2025: जयपुर, 23 जून। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से प्रतीक्षित राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 को लेकर संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अब इस भर्ती के तहत 3705 पदों पर नियुक्तियां करने का फैसला किया है। साथ ही पुनः आवेदन पोर्टल आज से खोल दिया गया है, जिससे उन हजारों युवाओं को राहत मिली है जो पिछली बार आवेदन से चूक गए थे।

नए आवेदकों के लिए खुला पोर्टल

पटवारी बनने का सपना देख रहे नए अभ्यर्थी 23 जून से 29 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने पहले से आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।


यह भी पढ़ें: Business Loan Scheme: युवा उद्यमियों के लिए खुशखबरी, RFC देगा ऋण, आवेदन शुल्क भी माफ

फॉर्म में गलती की भी मिलेगी सुधार की सुविधा

इस बार अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने आवेदन में संशोधन की सुविधा भी दी है। यदि किसी अभ्यर्थी से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई हो तो वह 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक उसमें सुधार कर सकता है।

CET स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य

पटवारी पद के लिए पात्रता के रूप में CET स्नातक स्तर की परीक्षा पास होना अनिवार्य रखा गया है। यह शैक्षणिक योग्यता पहले से ही निर्धारित है और उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

परीक्षा 17 अगस्त को प्रस्तावित

बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को किया जाएगा। लिहाजा, अब अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी अंतिम स्तर पर ले जाने का समय मिल गया है।

उम्मीद और उत्साह का माहौल

राज्य भर के बेरोजगार युवाओं में इस भर्ती को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। सरकार की इस पहल से जहां भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी हुई है, वहीं लंबे समय से तैयारी कर रहे युवाओं को अब उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: Govt Job: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत जुलाई में मिलेगा युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा