
Demo Image
Rajasthan Finance Corporation: जयपुर। राजस्थान वित्त निगम की ओर से युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए 23 जून (सोमवार) को एक दिवसीय औद्योगिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक जयपुर स्थित शाखा कार्यालय पर आयोजित होगा।
निगम के उप प्रबंधक सत्यवान सिंघल ने बताया कि इस शिविर में 45 वर्ष से कम आयु के सीनियर सैकेंडरी, स्नातक, डिप्लोमाधारी व तकनीकी स्नातक युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन शुल्क व प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। युवा अपनी ऋण आवेदन पत्रावलियां मौके पर ही तैयार करवा सकेंगे एवं जमा कर सकेंगे।
प्रोत्साहन योजनाओं में ये मिलेंगे प्रमुख फायदे
1-ब्याज सब्सिडी की सीमा को 150 लाख से बढ़ाकर 200 लाख रुपए किया गया है।
2-गुड बॉरोअर स्कीम में ऋण पुनर्भुगतान की अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर 7 वर्ष कर दी गई है।
3-एप्लीकेशन फीस को अधिकतम 1 लाख रुपए तक सीमित किया गया है।
4-प्रोसेसिंग शुल्क को 0.50 प्रतिशत से घटाकर 0.25 प्रतिशत कर दिया गया है।
5-फ्लैक्सी योजना में पात्रता अवधि 4 साल से घटाकर 3 साल, ब्याज दर 10.75 प्रतिशत से घटाकर 10.25 प्रतिशत कर दी गई है।
6-सरल योजना में भूमि और भवन पर ऋण की पात्रता 60 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दी गई है।
Published on:
21 Jun 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
