8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: “कर्ज से मुक्ति”, राजस्थान में 3,410 किसानों को अब तक मिली ब्याज राहत, बदल रही किस्मत

Interest Waiver Scheme: मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना बनी किसानों का सहारा, राजस्थान में 3,410 किसानों को अब तक मिली ब्याज राहत, बदल रही किस्मत, कर्ज से मुक्ति की राह: सहकारी बैंकों के 30 हजार से ज्यादा ऋणियों को मिलेगा लाभ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 18, 2025

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ लेते किसान।फोटो पत्रिका।

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना का लाभ लेते किसान।फोटो पत्रिका।

Farmers Relief Scheme: जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत अब तक 3,410 ऋणी सदस्यों को कुल 44 करोड़ रुपए के ब्याज की राहत प्रदान की जा चुकी है, जबकि ऋणियों द्वारा 33 करोड़ रुपए का मूलधन जमा कराया गया है।


यह भी पढ़ें: Good News: किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात, सम्मान निधि में जल्द होगी बढ़ोतरी, सरकार ने दिए संकेत

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने जानकारी दी कि योजना के तहत यदि पात्र ऋणी सदस्य केवल मूलधन चुकाते हैं तो राज्य सरकार ब्याज में 100 प्रतिशत राहत देती है। पूरे प्रदेश में 30,010 ऋणियों को इस योजना से लाभ मिलने की संभावना है, जिनसे 326 करोड़ रुपये मूलधन प्राप्त कर 534 करोड़ रुपए की ब्याज राहत दी जाएगी।

बलजीत मेव को मिला जीवन में नया संबलअलवर जिले के कठूमर तहसील के टिटपुरी गांव निवासी बलजीत मेव को इस योजना के तहत अब तक का सबसे बड़ा लाभ मिला है। उन्होंने 18.61 लाख रुपए का मूलधन जमा कराकर 37.23 लाख रुपये ब्याज माफ कराया, जिससे 55.84 लाख रुपये के अवधिपार ऋण का निस्तारण हुआ। पहले उनकी भूमि नीलामी में नहीं बिकने पर बैंक ने अपने नाम कर ली थी, लेकिन अब योजना के तहत उनकी जमीन फिर से उनके नाम हो गई है।

यह भी पढ़ें: RIICO: रीको के 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन 16 जून से शुरू, लॉटरी दो जुलाई को