
rajasthan assembly
राज्य में पटवारी के खाली पदों को भी जल्द भर दिया जाएगा। वैसे पटवारियों के मात्र 10 से 12 प्रतिशत पद ही रिक्त हैं।
राजस्व मंत्री राम लाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है कि पटवारी के अधिकांश पद भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में भी मुख्यमंत्री ने पटवारी भर्ती की घोषणा की है। इसके बाद शेष रहे पदों को भी शीघ्र ही भरा जाएगा। जाट ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक कैलाश चन्द मेघवाल के स्थान पर स्वयं विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी. जोशी की ओर से पूछे प्रश्न के जवाब में कहा कि हर जिले में पटवारियों के रिक्त पदों को भरा गया है।
उन्होंने कहा कि राजसमन्द जिले में पहले 78 प्रतिशत पद खाली थे तथा अब केवल 10 प्रतिशत ही पद खाली हैं।
जाट ने कहा कि रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि राजसमन्द में नए पटवारियों की भर्ती में से 5 पटवारियों ने 6 माह की स्टडी लीव लेने के कारण पदभार ग्रहण नहीं किया था। अब उन्होंने ज्वाइनिंग दे दी है।
इससे पहले राजस्व मंत्री ने विधायक कैलाश चन्द्र मेघवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा (भीलवाडा) के अन्तर्गत 03 तहसीलें शाहपुरा, फुलिया कलां एवं बनेडा आती हैं। इनमें पटवारियों के 95 पद स्वीकृत हैं। राजस्व मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में कुल 85 पटवार मण्डल हैं, जिनमें से 71 पटवार मण्डलों पर पटवारियों का पदस्थापन किया हुआ है।
Published on:
03 Mar 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
