28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pawan Khera: पवन खेड़ा पर सीएम गहलोत के ट्वीट को आखिर क्यों किया जा रहा रीट्वीट ?

एक यूजर ने लिखा छोटी छोटी पार्टी की बातों पर झट से ट्वीट करते हो, वैसे ही राजस्थान में लगातार हो रही घटनाएं ...उस पर भी ध्यान दे दिया करो...

2 min read
Google source verification
Pawan Khera: पवन खेड़ा पर सीएम गहलोत के ट्वीट को आखिर क्यों किया जा रहा रीट्वीट ?

Pawan Khera: पवन खेड़ा पर सीएम गहलोत के ट्वीट को आखिर क्यों किया जा रहा रीट्वीट ?

जयपुर। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। असम के दीमा हसाओ जिले में खेड़ा पर दर्ज एक मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार क्या किया, बवाल मच गया। इसको लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। ऐसी कौनसी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया? पहले रायपुर में ED के छापे एवं अब ऐसा कृत्य BJP की बौखलाहट दिखाता है। यह निंदनीय है।

इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर कमेंट किये। एक यूजर ने लिखा नरेंद्र गौतम दास अडानी डरा हुआ है। बेहद डरा हुआ, वहीं कांग्रेसी तनकर खड़े हैं।पवन खेड़ा को दिल्ली में फ्लाइट से उतारने की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने मोदी- भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए। ये मोदी द्वारा कांग्रेस पर थोपा गया घोषित आपातकाल है...

वही कुछ यूज़र्स ने कहा अब इनकी जुबान नहीं फिसलेगी। इन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिता जी का अपमान किया था। कोई बात नहीं,जब सरकार हत्यारों का पक्ष लेगी तो जनता को भी क्या लेना देना किसे जहाज में बैठाया किसे उतारा! वहीं एक यूजर ने लिखा छोटी छोटी पार्टी की बातों पर झट से ट्वीट करते हो, वैसे ही राजस्थान में लगातार हो रही घटनाएं (मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं, बीच सड़क पर किसी इंसान को काटकर कोई चला जाता है)...उस पर भी ध्यान दे दिया करो...।


वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा सवाल ये है कि किस धारा के तहत उनको रोका गया। आप हमारे महाधिवेशन से इतने बौखलाए हुए हैं कि पहले वहां ईडी भेजते हैं, अब ये कर रहे हैं। और सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई करिए ये लुकाछिपी खेलने का काम क्या है। नूरा-कुश्ती क्यों खेली जा रही है। ये सिर्फ और सिर्फ तानाशाह बौखलाया हुआ है और इस तरह के काम कर रहा है। उसका एक सबूत है। बता दें कुछ दिन पहले ही खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दियाथा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज से उतारा गया। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसे लेकर भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पवन खेड़ा ने अडानी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र 'गौतम दास' मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही बयान देने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से यह पूछा था कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है?

पीएम मोदी और उनके पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद लखनऊ और वाराणसी में कांग्रेस नेता खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस बयान के बाद खेड़ा ने ट्वीट कर कहा, 'जब देश के पहले प्रधानमंत्री का और हमारे पूर्वजों का अपमान आप लोग करते हैं, तब तो साहब कुछ नहीं बोलते। हमने तो प्रधानमंत्री के पिता का कोई अपमान भी नहीं किया, ना हमारे ऐसे संस्कार हैं।

Story Loader