
देखें वीडियो: पवनपुत्र का होगा शहरभर में गुणगान, गूंजेगी चौपाइयां
हनुमान चालीसा की चौपाइयों के बीच संकटमोचक का जगह-जगह गुणगान किया। पर्व के मौके पर आज हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ होंगे। शाम को भजन संध्याओं में वीर बजरंग बली का गुणगान किया जाएगा। दर्जनों स्थानों से प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के लिए पदयात्राएं रवाना होंगी। हनुमान मंदिरों में अंजनी सुत का दुग्धाभिषेक और पंचामृत अभिषेक कर सिंदूरी चोला धारण कराया जाएगा।
जौहरी बाजार के हल्दियों का रास्ता स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में सालासर बालाजी भक्त मंडल जयपुर की ओर से भजन संध्या हुई। अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर और राम लला विराजमान के दर्शन किए। मंडल के अध्यक्ष रामप्रसाद कारोडिय़ा ने बताया कि पवन शर्मा ने महाराज गजानंद आओ जी म्हारी सभा में रंग बरसाओ, अशोक कोहली ने शास्त्रीय शैली में अयोध्या करती है आह्वान ठाठ से कर मंदिर निर्माण शिला की जगह लगा दे प्राण भजन गाया। उन्होंने लंका की अशोक वाटिका में हनुमानजी द्वारा सीताजी के साथ हुए संवाद को राम कहानी के रूप में सुनाकर श्रोताओं की आंखें नम कर दी। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, विधायक कालीचरण सराफ, सुरेन्द्र पारीक, अजय यादव, बी एल बागवान, पवन शर्मा मौजूद रहे।
जिमेंगे भगवान बाटी-चूरम
चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी मंदिर में महंत गोपाल दास के सान्निध्य में रात को पंचामृत अभिषेक हुआ। युवाचार्य पं.योगेश शर्मा ने बताया कि गुरूवार सुबह 11 बजे संगीतमय सुंदरकांड, शाम सात बजे विशेष झांकी, भजन संध्या होगी। 16 वीं विशाल ध्वज पदयात्रा दोपहर 3.15 बजे मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से रवाना होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंचेगी। इधर पुराना घाट स्थित जयपुर के कुल देवता के रूप में प्रसिद्ध घाट के बालाजी मंदिर में स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज के सान्निध्य में अभिषेक कर चोला चढ़ाया जाएगा। बालाजी को बाटी और चूरमा का भोग लगाया जाएगा।
सांगानेरी गेट स्थित पूर्वमुखी हनुमान जी मंदिर में पंचामृताभिषेक के बाद बाद सवा किलो सिंदूर का चौला चढ़ाया जाएगा करतारपुर स्थित मनसापूरण हनुमान मंदिर में सुबह दुग्धाभिषेक के बाद रुद्र पाठ होंगे। 11 हजार लड्डुओं का भोग अर्पित कर महाआरती की जाएगी।
खोले के हनुमान जी में बुधवार को शास्त्रीय भजन गायिका बेवी आकांश राव ने शास्त्रीय और उप शास्त्रीय भजन प्रस्तुत किए। वहीं पद्मश्री से सम्मानित गुलाबो सपेरा ने नृत्यों की छटा बिखेरी। आज सुबह सात बजे 108 औषधि द्रव्यों, विभिन्न तीर्थों के जल से मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया जाएगा। सुबह 9 बजे षोडशोपचार पूजन और श्रृंगार होगा।
पहली बार हो रही कथाएं
पर्व के मौके पर विभिन्न संगठनों की ओर से बच्चों को संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आपसी सहभागिता से कथाएं आयोजित होगी। पानीपेच आरपीए रोड स्थित शिव हनुमान मंदिर में संगीतमय हनुमान कथा कथावचक धनश्रीराम के सान्निध्य में दोपहर दो बजे से शुरू होगी।मानसरोवर सत्यम रेजीडेंसी स्थित गणपति नगर में भी कथा दोपहर 3.30 बजे से होगी। व्यासपीठ से आचार्य पंडित दिनेश कुमार शास्त्री हनुमत महिमा का गुणगान करेंगे। लोकेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सबके सहयोग से कथा होगी।
12 फीट के हनुमान जी देंगे दर्शन
हनुमंत शोभयात्रा समिति की ओर से 37 वीं शोभायात्रा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शाम छह बजे रवाना होगी। इससे पहले शाम चार बजे सभी झांकियां शाम चार बजे रामलीला मैदान में तैयार होकर रवाना होगी। समिति के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, संरक्षक धु्रवदास अग्रवाल ने बताया कि पहली बार स्वर्ण मंडित रथ में हनुमान जी 100 साल पुराना रियासतकाल का बायें हाथ से आर्शीवाद देते हुए हनुमान जी का विग्रह खास होगा। बंगाल के कारीगरों की ओर से खास इलेक्ट्रॉनिक झांकियां तैयार की है। इसमें 12 फीट के हनुमान जी राम भजन करते हुए उड़ेंगे। गरूड पर भगवान गणेश, राम लक्ष्मण को हाथ में लेकर उड़ते हुए , संपूर्ण राम दरबार भी आर्शीवाद देंगे। 28 रथों के साथ ही शहर के प्रमुख दस से अधिक प्राचीन मंदिरों के विग्रह भी खास हांेगे। महामंत्री सोहनाल तांबी, कोषाध्यक्ष वीर कुमार जैन ने बताया कि शोभायात्रा के स्वागत के लिए 40 मंच बनाए हैं। विभिन्न बाजारों से होते हुए शोभायात्रा खजाने वालांे के रास्ते से होते हुए चांदपोल हनुमान जी पहुंचेंगी।
Published on:
05 Apr 2023 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
