
pcc jaipur
जयपुर। नगरीय विकास और आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने आज राहुल गांधी के हिन्दु और हिन्दुत्व वादी बयान को लेकर कहा हैं कि हिंदू का मतलब मखमल मखमली है और हिंदुत्व का मतलब कट्टर हिंदू है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जन सुनवाई के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में हिंदू बनाम हिंदुत्व के मुद्दे पर कहा हैं कि कट्टरता किसी भी धर्म में हो वह सही नहीं है। चाहे वह हिंदू धर्म हो या फिर इस्लाम धर्म या फिर कोई अन्य धर्म हो।
नगरीय विकास और आवासन मंत्री धारीवाल ने कहा कि देश में आज हिंदुत्ववादी कट्टर सोच के लोग है। धारीवाल ने कहा जिन देशों में एक धर्म का राज रहा है वहां पर हालात खराब हुए हैं, चाहे सीरिया हो, पाकिस्तान हो, अफगानिस्तान हो या इराक हो। उन्होंने कहा कि कट्टरता किसी भी धर्म में हो सही नहीं है, जितना हम हिंदुत्व की कट्टरता का विरोध करते हैं उतना ही इस्लाम धर्म की कट्टरता का विरोध करते हैं।
विवाह के लिए युवतियों की आयु 21 साल निर्धारित करने के विरोध में धारीवाल — यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विवाह के लिए युवतियों की आयु 21 साल निर्धारित करने का विरोध किया कि 18 साल की उम्र शादी के लिए काफी है। युवतियों की शादी की उम्र 21 साल करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि केंद्र सरकार का यह फैसला गलत है। यह मेरी अपनी राय है, पार्टी की नहीं है।
जनसुनवाई में डेढ़ सौ से ज्यादा फरियादियों की शिकायतें—
पीसीसी में जन सुनवाई को नगरीय विकास और आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा हैं कि जनसुनवाई में डेढ़ सौ से ज्यादा फरियादियों की शिकायतें आई।पट्टा वितरण और कई अन्य शिकायतें भी आई थी जिनका निस्तारण किया जाएगा
Published on:
20 Dec 2021 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
