
govind dotasara
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का सफर पूरा हो गया हैं और अब राजस्थान कांग्रेस इसमें मिले सुझावों को बजट में शामिल कराएगी और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस का अधिवेशन भी बुलाया जाएगा। इसमें इन सुझावों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास करके सरकार को भेज दिया जाएगा। गहलोत सरकार जनवरी में ही बजट लेकर आएगी। राजस्थान में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि मंत्रियों को महीने में एक दिन पैदल चलने के राहुल के सुझाव को कांग्रेस ने अगले महीने से ही लागू करने की घोषणा कर दी है। डोटासरा ने कहा कि 26 , 27 जनवरी से मंत्री, विधायकों और संगठन के पदाधिकारी एक दिन पैदल चलेंगे। हम इसके लिए जल्द तारीख घोषित कर देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर मंत्री रहना है, टिकट लेना है और संगठन में पद लेना है तो इन नेताओं को महीने में एक दिन पैदल चलना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार के दो मंत्रियों और चेयरमैन के पद पर तलवार !
राहुल बोले थे नेताओं को रस्सी तोड़नी चाहिए : गौरतलब हैं कि राहुल गांधी ने कहा था कि कि यात्रा में एक रस्सी दिखी है। इस रस्सी के अंदर तो वरिष्ठ नेता और रस्सी के बाहर छोटे नेता और कार्यकर्ता है। हमें इनकी आवाज सुननी है। इस रस्सी को तोड़ना जरूरी है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आम आदमी की आवाज हमारी सरकार में सुनाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल मंत्रियों को महीने में एक बार पैदल चलना चाहिए। इससे उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी और जब सरकार के मंत्री पैदल चलेंगे तो जनता की समस्याएं अच्छे से जान पाएंगे और उससे सरकार को फायदा मिलेगा। राहुल गांधी ने राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तारीफ की और कहा कि सबका इलाज फ्री में हो रहा है।
16 दिन यात्रा रही राजस्थान :
भारत जोड़ो यात्रा 16 दिन यात्रा राजस्थान में रही। इस दौरान 6 ज़िलों में 485 किलोमीटर की दूरी हुई। सुबह यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर गई।ये यात्रा 24 दिसंबर की रात को दिल्ली पहुंचेगी। उसके बाद 9 दिनों का ब्रेक रहेगा। ब्रेक के दौरान कंटेनर्स को पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में पढ़ने वाली कठोर सर्दी के लिए तैयार किया जाएगा। जयराम रमेश ने कहा कि इस दौरान कुछ भारत यात्री घर भी जाना चाहते हैं, जो करीब 4 महीने से यात्रा में हैं। हरियाणा में 'जय जवान दिवस' मनाया जाएगा। पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत होगी। 23 तारीख़ को 'जय किसान दिवस' मनाया जाएगा। इस दिन ज़्यादातर किसान और किसान संगठनों के प्रतिनिधि राहुल गांधी के साथ चलेंगे।
Published on:
21 Dec 2022 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
