
जयपुर। आगामी लोकसभा के मद्देनजर प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस ने अब जिताऊ चेहरों तलाशने की कवायद शुरू कर दी है। कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में हार का क्रम तोड़ने के लिए इस बार जिताऊ प्रत्याशियों का चयन करना चाहती है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय नेताओं से भी रायशुमारी कर फीडबैक लिया लिया रहा है।
दावेदारों की रायशुमारी के लिए एआईसीसी ने 25 लोकसभा क्षेत्र के लिए कॉर्डिनेटर्स नियुक्त हैं। पर्यवेक्षक अपने प्रभार वाली लोकसभा सीटों पर जाकर रायशुमारी कर रहे हैं तो वहीं अब प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य भी अब दावेदारों की रायशुमारी करने के साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लेंगे। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में गठित प्रदेश चुनाव समिति के दो-दो सदस्यों के समूह गठित कर उन्हें लोकसभा क्षेत्र विभाजित किए गए हैं।
5 दिन करेंगे रायशुमारी
बताया जाता है कि प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य 1 से 5 फरवरी तक प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्र में जाकर जहां दावेदारों से वन टू वन संवाद करके उनकी जीत के समीकरण जानेंगे तो वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से के साथ बैठकें करके मजबूत और जिताऊ चेहरों को लेकर फीडबैक लेंगे। पांच दिन रायशुमारी करने के बाद पीईसी सदस्य 10 फरवरी को अपनी रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष डोटासरा को सौंपेंगे, इसके बाद प्रदेश चुनाव की बैठक होगी और उस बैठक में पर्यवेक्षकों और पीईसी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद इसे एआईसीसी को भेजा जाएगा।
ये नेता प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य
अशोक गहलोत, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी, हरीश चौधरी, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, मुरारी लाल मीणा, अशोक चांदना, नीरज डांगी, जुबेर खान, धीरज गुर्जर, राजकुमार शर्मा, रोहित बोहरा, इंदिरा मीणा, डूंगरराम गेदर, शिमला देवी नायक और ललित यादव।
वीडियो देखेंः- Rajasthan News : किसके सामने 'नतमस्तक' मंत्री जी | Viral Video | Rajasthan Patrika
Published on:
28 Jan 2024 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
