25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

दुकानदार का ध्यान बंटाकर पांच महीने पहले चुराए थे पेंडल, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

प्रतापगढ़ शहर में पांच महीने पहले एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषण उड़ाने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 26, 2023

प्रतापगढ़ शहर में पांच महीने पहले एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषण उड़ाने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब चोरी किए गए आभूषणों की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि शहर के पीपली चौक निवासी ओमप्रकाश सोनी ने 24 मार्च को प्रकरण दर्ज करवाया कि 6 महीने पहले 13 सितंबर 2022 को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और सोने के आभूषण बताने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने उसे बातों में उलझा कर सोने के पांच पेंडल चुरा लिए।

जाने के बाद गिनती की तो कम निकले सोने के पेंडल

दुकान मालिक ने दोनों के चले जाने के बाद उसने आभूषणों की गिनती की तो सोने के पेंडल कम थे। इस पर उसने सीसीटीवी फुटेज देखे तो दोनों व्यक्ति बड़ी सफाई के साथ पेंडल चोरी करते हुए दिखाई दिए ।उस समय उसने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई लेकिन 23 मार्च को वह दोनों व्यक्ति एक बार फिर उसे प्रतापगढ़ में नजर आए तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी मैं दिखाई दे रहे हुलिए के आधार पर दोनों की तलाश शुरू की और शहर के बस स्टैंड से दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मध्यप्रदेश का जावरा निवासी बाबर अली और कर्नाटक का बेलगांव निवासी गुलाम रसूल बताया। पुलिस ने दोनों शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस अब आरोपियों से चोरी की गई सोने की रकम को बरामद करने का प्रयास कर रही है।