
Pensioners: पेंशनरों को नहीं भटकना पड़ेगा पेंशन के लिए
वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए अब उपभोक्ता को भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार ने पेंशनर्स के लिए कुछ डिजिटल सुविधाएं शुरू की है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से पेंशन हासिल कर पाएंगे। सरकारने इसके लिए डिजिटल स्मार्ट आईडी कार्ड की सुविधा जल्द शुरू करने की योजना बनाई है। देश के कई राज्यों में कोषागारों से पेंशन और पारिवारिक पेंशन पाने वालों के लिए स्मार्ट फोटो आइकार्ड बनाने की जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो रही है। पेंशनरों की नवीनतम तस्वीर के साथ उनकी सूचनाओं का सत्यापन, पैन, पता, मोबाइल नंबर सहित सभी संबंधित फार्म निदेशालय कोषागार को भेजे जाएंगे। पेंशनरों की जानकारियों को निदेशालय स्तर पर फीड करने के लिए कार्यदायी संस्था तय की गई है। संस्था द्वारा तैयार किए गए डाटाबेस का सत्यापन सीटीएस पैकेज में पहले से फीड पेंशनर्स डाटाबेस से कराया जाएगा। आनलाइन व्यवस्था में सूचनाएं लेने व उनके सत्यापन में आने वाली समस्याओं के चलते पेंशनर्स से सभी सूचनाएं केवल हार्ड कापी में आफलाइन ली जाएंगी। सूचनाओं को स्टोर करके हर एक कार्ड का क्यूआर कोड जेनरेट किया जाएगा, जो कार्ड पर छपा होगा।
सुरक्षित रहेगा डेटा
स्मार्ट कार्ड पर फोटो पेंशनर की सीधे पहचान बताएगी। वहीं, क्यूआर कोड के लिए संबंधित फार्म पर मांगी गई जानकारी में पेंशनर का नाम, कोषागार का नाम, कोषागार इंडेक्स संख्या, अंतिम पद, कार्यालय व विभाग का नाम, पेंशनधारक का पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पैन, पारिवारिक पेंशनर का नाम व पेंशनधारक से सबंध आदि विवरण सुरक्षित रहेगा। सरकार का कहना है कि प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ई-पेंशन पोर्टल इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है, ताकि आपके जीवन को और सरल किया जा सके।
Published on:
11 May 2022 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
