
People aged 18-44 will have to wait for the vaccine
Jaipur प्रदेश को शुक्रवार को बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन की डोज मिली, लेकिन इसके बाद भी 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। शुक्रवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पर केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई साढ़े नौ लाख कोरोना वैक्सीन पहुंची। इसे यहां से सेठी कॉलोनी स्थित सीएमएचओ कार्यालय के कोल्ड स्टोरेज भेजा गया। इस कोल्ड स्टोरेट से शनिवार सुबह सभी जिलों को वैक्सीन की डोज वितरीत की जाएगी। इस खेप में 8 लाख कोविशील्ड और डेढ़ लाख को-वैक्सीन की डोज आई है। यह सभी डोज सिर्फ 45 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए है।
युवाओं के लिए नहीं आई...
कोरोना वैक्सीनेशन के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. रघुराज सिंह का कहना है कि यह खेप केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई है। जो 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए ही है। ऐसे लाभार्थियों की सैकंड डोज अभी देनी जरूरी है, वहीं कई लोगों को पहली डोज भी नहीं लगी है। ऐसे में सिर्फ 45 से अधिक उम्र के लाभार्थियों को ही यह डोज दी जाएगी।
Published on:
28 May 2021 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
