
जयपुर। गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी के मटकों की खरीदारी बाजार में तेजी से शुरु हो गई है। लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए सुराई और मिट्टी के बर्तन का ही प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं। लोगों की माने तो फ्रिज के पानी के मुकाबले मटकी की पानी की तासीर ज्यादा ठंडी होती है, साथ में मटके के पानी का अलग स्वाद होता है और इसके पानी को पीने से सर्दी-गर्मी की भी शिकायत नहीं होती है। विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, सीकर रोड, मुरलीपुरा, अम्बाबाड़ी, बैनाड़ आदि इलाकों में सड़क पर डिजाइनदार और स्टाइलिश मटकों की दुकानें सज कर तैयार हो गई है। लोगों की पसंद को देखते हुए कुम्हारों ने भी मटकों को आर्कषित बनाया है।
नल वाले केम्पर की ज्यादा डिमाण्ड
अम्बाबाडी पर मिट्टी के बर्तन बेच रहे विक्रेता घासीराम ने बताया कि इस बार लोग नल वाले मटके को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आकार बड़ा होने से इसमें पानी अधिक आ जाता है। झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, सीकर रोड, बैनाड़, हरमाड़ा, अंबाबाड़ी आदि इलाकों में सड़क किनारे फुटपाथ लगी दुकानों पर नल वाला मटका खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा मिट्टी की बोतल को भी लोग पसंद कर रहे हैं।
अम्बाबाड़ी इलाके में मटके बेच रहे एक विक्रेता ने बताया कि इस बार लोग मिट्टी के बने कैंपर को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा यह है इसमें टूंटी लगी हुई है। जिससे पानी निकालने में आसानी होती है।
सेहत के लिए भी फायदेमंद
मटके का पानी प्राकृतिक तौर पर ठंडा होता है जबकि फ्रिज का पानी इलेक्ट्रिसिटी की मदद से ठंडा होता है। मिट्टी के मटके का पानी पाचन की क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है। शरीर में टेस्टोस्टेरोन स्तर बढ़ता है। मटकी के पानी को पीने से गला खराब नहीं होता है और सर्दी- जुकाम की समस्या नहीं होती है।
इन रेट में मिल रहे
- साधारण मटका 60 से 100 तक
- गगरी 80 से 120 तक
- सुराही 80 से 150 तक
- नल वाला मटका 100 से 200 तक
- डिजाइनदार मटके 150 से 300 तक
- मिट्टी की बोतल 150 से 400 तक
यह भी पढ़ें : यूआईटी का बनेगा नया भवन, ठंडा भी रहेगा
मैंने नल वाला मटका खरीदा है। इससे जरूरत के हिसाब से पानी लिया जा सकता है और बचाया भी जा सकता है।
वसुंधरा चौधरी, अल्का सिनेमा के पास
मिट्टी की बोतल में पानी पी रहा हूं। मुझे अधिकतर फील्ड में ही रहना पड़ता है। इसमें पानी लम्बे समय तक ठण्डा रहता है।
मनोज शर्मा, सीकर रोड
Published on:
23 Apr 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
