एकजुटता दिखाने के लिए महापंचायत
राजधानी जयपुर में विगत कुछ माह से विभिन्न समाज की ओर से समय-समय पर समाज की एकजुटता दिखाने के लिए महापंचायत के आयोजन किए जा रहे थे। महापंचायत का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वैश्य समाज की एकजुटता दिखाने को जनप्रतिनिधियों ने मंच से बखूबी अभिव्यक्त किया। एक मंच के नीचे एकत्र हुआ समाज देश को हमेशा देने की भावना रखने वाले वैश्य समाज ने हमेशा कर्म के अनुरूप अपनी बेहतर भूमिका निभाई है, लेकिन एकजुटता को दिखाने के लिए एक मंच के नीचे कभी तादाद में ऐसे जमा नहीं हुए, जैसा कि रविवार को देखने को मिला। अलसुबह से मैदान में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दोपहर तक भी आते रहे लोग। मैदान में खान-पान, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाएं दिखाई दी। प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने भी महापंचायत में शिरकत की।
कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा
भीड़ के काफिले को देखकर पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की चाक-चौबन्द व्यवस्था रही। इस बीच कार्यकताओं ने मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाले रखा। भाजपा के वरिष्ठ नेता कालीचरण सराफ, सांगानेर के विधायक अशोक लाहौटी, पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे।