25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

विराट वैश्य महापंचायत में प्रदेशभर से पहुंचे लोग

-बसों के आए काफिले, ई-रिक्शा से स्थानीय आवागमन की सुविधा कराई मुहैया -अनुशासन की दिखी मिसाल, रंग-बिरंगा हुआ वीटीरोड मैदान -कार्यकर्ताओं में रहा जोश भीड़ को जनप्रतिनिधियों ने सराहाजयपुर. विराट वैश्य महापंचायत में जयपुर के मानसरोवर स्थित वी.टी. रोड के मैदान पर रविवार को समाज के लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।

Google source verification

एकजुटता दिखाने के लिए महापंचायत
राजधानी जयपुर में विगत कुछ माह से विभिन्न समाज की ओर से समय-समय पर समाज की एकजुटता दिखाने के लिए महापंचायत के आयोजन किए जा रहे थे। महापंचायत का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वैश्य समाज की एकजुटता दिखाने को जनप्रतिनिधियों ने मंच से बखूबी अभिव्यक्त किया। एक मंच के नीचे एकत्र हुआ समाज देश को हमेशा देने की भावना रखने वाले वैश्य समाज ने हमेशा कर्म के अनुरूप अपनी बेहतर भूमिका निभाई है, लेकिन एकजुटता को दिखाने के लिए एक मंच के नीचे कभी तादाद में ऐसे जमा नहीं हुए, जैसा कि रविवार को देखने को मिला। अलसुबह से मैदान में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। दोपहर तक भी आते रहे लोग। मैदान में खान-पान, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाएं दिखाई दी। प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने भी महापंचायत में शिरकत की।
कार्यकर्ताओं ने संभाला मोर्चा
भीड़ के काफिले को देखकर पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की चाक-चौबन्द व्यवस्था रही। इस बीच कार्यकताओं ने मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाले रखा। भाजपा के वरिष्ठ नेता कालीचरण सराफ, सांगानेर के विधायक अशोक लाहौटी, पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे।