30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Government Schemes: सरकार की इन बड़ी योजनाओं का 14 जिलों में लोगों ने उठाया 100 प्रतिशत फायदा

Rajasthan Government Schemes: राज्य सरकार की 10 बड़ी लाभकारी योजनाओं को प्रदेश के 14 जिलों में लोगों ने जमकर उठाया फायदा, यही नहीं अभी भी 56 निकायों के लोग बढ़चढ़ कर योजनाओं के लाभ के लिए उठा रहे हैं कदम

2 min read
Google source verification
gahlot.jpg

Rajasthan Government Schemes: काम अटकाने वाले अफसर-कर्मचारियों पर एक्शन और पट्टा जारी करने की समय सीमा तय करने की रणनीति अब काम कर रही है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में 7.40 लाख से ज्यादा लोगों को पट्टे मिल गए हैं। प्रदेश के 14 शहरों (यूआईटी व नगरीय निकाय) ने आवेदन के अनुरूप 100 प्रतिशत पट्टे जारी कर दिए। 56 नगरीय निकायों का आंकड़ा 99 प्रतिशत को पार कर गया है। विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए अब जनप्रतिनिधि भी Government Schemes में लोगों के आवेदन फार्म भरवाने से लेकर पट्टा जारी कराने के लिए आगे आ रहे हैं। विकास प्राधिकरण और नगर विकास न्यास के काम में जयपुर, जोधपुर और कोटा सबसे आगे हैं। जबकि संभागीय मुख्यालय के होमवर्क में भरतपुर ने बाजी मारी है। इसके बाद उदयपुर और अजमेर का नम्बर है।

यह भी पढ़ें:रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया

ये रहे अव्वल : सौ फीसदी काम...

यूआईटी में आबू, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली के अलावा दस नगरीय निकाय हैं। इनमें नसीराबाद, पदमपुर, गोविन्दगढ़, मनोहरपुर, पोकरण, लाखेरी, चित्तौड़गढ़, रावतभाटा, छोटी सादड़ी व नाथद्वारा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:बीकानेर-अलवर-गंगानगर समेत कई जिलों में ओलों की चादर तो कहीं हुई ताबड़तोड़ बारिश

मंत्री धारीवाल ने संभाली कमान

मॉनिटरिंग के लिए अभी तक कई टीम काम करती रही हैं लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं आए। अब नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल खुद होमवर्क चैक कर रहे हैं। वे इसी माह उदयपुर और जोधपुर संभाग के अफसरों का होमवर्क चैक करेंगे। इसके लिए माउंट आबू में बैठक बुलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया

समय सीमा तय की है

कोशिश कर रहे हैं कि जो लोग आवेदन कर रहे हैं, उन्हें हर हाल में पट्टा मिले। दस्तावेज में कमी है तो उसकी पूर्ति भी निकाय स्तर पर करा रहे हैं। पट्टा जारी करने की समय सीमा में तय कर दी है। काम अटकाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।

-शांति धारीवाल, नगरीय विकास मंत्री

Story Loader