
Rajasthan Government Schemes: काम अटकाने वाले अफसर-कर्मचारियों पर एक्शन और पट्टा जारी करने की समय सीमा तय करने की रणनीति अब काम कर रही है। प्रशासन शहरों के संग अभियान में 7.40 लाख से ज्यादा लोगों को पट्टे मिल गए हैं। प्रदेश के 14 शहरों (यूआईटी व नगरीय निकाय) ने आवेदन के अनुरूप 100 प्रतिशत पट्टे जारी कर दिए। 56 नगरीय निकायों का आंकड़ा 99 प्रतिशत को पार कर गया है। विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए अब जनप्रतिनिधि भी Government Schemes में लोगों के आवेदन फार्म भरवाने से लेकर पट्टा जारी कराने के लिए आगे आ रहे हैं। विकास प्राधिकरण और नगर विकास न्यास के काम में जयपुर, जोधपुर और कोटा सबसे आगे हैं। जबकि संभागीय मुख्यालय के होमवर्क में भरतपुर ने बाजी मारी है। इसके बाद उदयपुर और अजमेर का नम्बर है।
ये रहे अव्वल : सौ फीसदी काम...
यूआईटी में आबू, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली के अलावा दस नगरीय निकाय हैं। इनमें नसीराबाद, पदमपुर, गोविन्दगढ़, मनोहरपुर, पोकरण, लाखेरी, चित्तौड़गढ़, रावतभाटा, छोटी सादड़ी व नाथद्वारा शामिल हैं।
मंत्री धारीवाल ने संभाली कमान
मॉनिटरिंग के लिए अभी तक कई टीम काम करती रही हैं लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं आए। अब नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल खुद होमवर्क चैक कर रहे हैं। वे इसी माह उदयपुर और जोधपुर संभाग के अफसरों का होमवर्क चैक करेंगे। इसके लिए माउंट आबू में बैठक बुलाई जा रही है।
समय सीमा तय की है
कोशिश कर रहे हैं कि जो लोग आवेदन कर रहे हैं, उन्हें हर हाल में पट्टा मिले। दस्तावेज में कमी है तो उसकी पूर्ति भी निकाय स्तर पर करा रहे हैं। पट्टा जारी करने की समय सीमा में तय कर दी है। काम अटकाने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा रहा है।
-शांति धारीवाल, नगरीय विकास मंत्री
Published on:
03 May 2023 04:13 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
