
Jaipur tanker blast: जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड ने शहर ही नहीं, देशभर को झकझोर दिया। इस हादसे के बाद जयपुर आने-जाने वालों के परिजन और परिचित घबराहट में अपनों की खबर लेने लगे। कई बार फोन नहीं लगने पर लोग सीधे घटनास्थल पहुंच गए।
जैसे ही किसी को अपने परिजन के घायल होने की सूचना मिली, वे फफक कर रो पड़े। पुलिस व स्थानीय लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया और घटना स्थल से रवाना किया। पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए, लेकिन घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
जयपुर हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर जाम लग गया। लोग जहां थे, वहीं ठहर गए। पुलिस ने डायवर्जन शुरू किया, लेकिन वाहन चालकों को सही रास्ता नहीं मिला। लोग गलियों में ही भटकते रहे।
देखें हादसे का वीडियो
डायवर्जन के चलते नारायण विहार, मानसरोवर एक्सटेंशन, पत्रकार कॉलोनी, मुहाना रिंग रोड जैसे इलाकों में यातायात का दबाव बढ़ गया। अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और अहमदाबाद जाने वालों को दो से तीन गुना समय लगा।
हाईवे बंद होने से महिंद्रा सेज की ओर जाने वाले कई लोग समय पर अपने काम पर नहीं पहुंच सके। भांकरोटा, कमला नेहरू नगर और आसपास की स्कूलों की बसों का संचालन भी प्रभावित हुईं, जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा सके।
Updated on:
21 Dec 2024 09:46 am
Published on:
21 Dec 2024 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
