
Rajasthan Weather Update: बिपरजॉय के कारण शहर से छुट्टियां मनाने गए, लोग माउंट आबू, उदयपुर, अहमदाबाद सहित कई स्थानों पर फंस गए। कई लोग तो बिना सैर सपाटा किए ही वापस आ गए। पिछले तीन दिन से ट्रेनें और फ्लाइट रद्द होने से दूसरे शहरों में फंसे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों ने बताया कि होटलों में राशन खत्म हो गया है और बिजली गुल है। मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिल रहा है। सब जगह पानी ही पानी ज्यादातर ट्रेनें रद्द हो गई हैं। कुछ चल रही हैं तो देरी से पहुंच रही हैं।
रूट बदलकर चल रहीं ट्रेनें: रेलवे ने तूफान के चलते जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस, भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन रद्द रखा है। इसी तरह बीकानेर-दादर, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस समेत कई ट्रेनें रूट बदलकर संचालित हो रही हैं। जिससे गुजरात में फंसे हुए लोगों को यहां पहुंचने में दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: जालोर में तबाही मचाने के बाद अजमेर की तरफ बढ़ा बिपरजॉय, अब इन जिलों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात
दस घंटे तक बैठे रहे स्टेशन पर
जयपुर से माउंट आबू घूमने गए जितेंद्र शर्मा ने बताया कि तीन दिन के टूर पर गए थे लेकिन जैसे ही पहुंचे तेज बारिश का दौर शुरु हो गया। दो दिन तक होटल में बंद रहे। होटल में बिजली नहीं थी। मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिल रहा था। काफी मशक्कत के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां भी दस घंटे तक ट्रेन के इंतजार में बैठना पड़ा।
यह भी पढ़ें : Weather Alert : मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश
अजमेर व उदयपुर संभाग पर दिखेगा असर
बिपरजॉय का असर अब अजमेर और उदयपुर संभाग पर दिखाई देगा। यहां भारी से अति भारी बारिश दर्ज होगी और कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज हो सकती है। अगले 24 घंटे के भीतर पाली, सिरोही, उदयपुर और राजसमंद में 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज होगी। चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालाैर सहित कई जिलों में भी भारी बारिश होगी। 19 जून को भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। 20 जून को बिपरजाॅय जयपुर संभाग में बना रहेगा, जिसके चलते कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होगी।
Published on:
19 Jun 2023 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
