सख्ती शुरू… सिर्फ कार्डधारकों को प्रवेश
एक अधिकारी के अनुसार स्टेडियम की सुरक्षा और संदिग्ध लोगों की आवाजाही रोकने के लिए शुल्क तय किया जा रहा है। अभी सिर्फ कार्डधारियों को प्रवेश दिया जा रहा है या उन्हें जिनका कार्ड बनने की प्रक्रिया में है। हाल ही स्पोर्ट्स काउंसिल चेयरमैन ने सुबह साढ़े पांच बजे आकस्मिक निरीक्षण करने वॉक पर आए लोगों से कार्ड की पूछताछ की।पानी की 24 घंटे सप्लाई योजना जलदाय विभाग के लिए बनी परेशानी; अब लोगों को मिलेगा पानी का बढ़ा बिल
सफाई का ठेका खत्म, जगह-जगह कबाड़
स्टेडियम में सफाई करने वाली फर्म का ठेका खत्म हो गया है। हाल ही स्टेडियम के कई मैदानों और ट्रैक की सफाई खिलाड़ियों से कराई गई। सफाई के दौरान एक बच्चे के हाथ में चोट भी लगी। इससे उसकी कोचिंग भी प्रभावित होगी। अगर सफाई के दौरान कोई जहरीला जीव बच्चों को काट लेता तो क्या होता।कोई बात नहीं सुनी…
मैं स्टूडेंट हूं और नियमित एसएमएस में वॉकिंग करता हूं। शुक्रवार सवेरे घूमने गया तो मुझे अंदर जाने से रोक दिया और कार्ड मांगा। मैं भी मानता हूं कि स्टेडियम आम जगह नहीं है पर हमारा आधार कार्ड देख लो, नाम-पता नोट कर लो पर वॉकिंग तो करने दो। हमारी कोई बात नहीं सुनी गई और बिना वॉकिंग के ही रवाना कर दिया। हर कोई शुल्क दे सके यह तो संभव नहीं है।– हीरालाल, लालकोठी।
अनावश्यक लोग न आए…
स्टेडियम के वॉक-वे पर खिलाड़ी वार्म-अप और रनिंग करते हैं इसका निर्माण इसी उद्देश्य से किया गया। कार्ड सिस्टम पहले भी लागू था। इस सिस्टम को पुन: लागू करने का मुख्य मकसद यह है कि यहां अनावश्यक लोग न आएं और यहां का वातावरण खराब न करें। कार्ड की नॉमिनल फीस है, इसे कोई भी बनवाकर वॉकिंग कर सकता है।-करण सिंह, खेल अधिकारी (पुनर्नियुक्त), जयपुर सेंटर