
Ranthambore Safari: सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर में वर्तमान में पर्यटन सीजन पीक पर है। दिसम्बर माह में शीतकालीन अवकाश और नया साल होने के कारण रणथम्भौर में देशी विदेशी पर्यटकों की आवक भी अधिक रहती है। लेकिन इस बार रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में 7 से 12 दिसम्बर के बीच करंट ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया गया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राइजिंग राजस्थान के चलते करंट ऑनलाइन बुकिंग को बंद किया है। इसे 13 दिसम्बर से शुरू किया जाएगा।
वन अधिकारियों ने बताया कि 7 से 12 दिसम्बर तक जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया जाना है। इसमें देशी-विदेशी उद्योगपति शिरकत करेंगे। इस दौरान कई बड़े डेलिगेटस का रणथम्भौर पार्क भ्रमण का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है। ऐसे में उनकी सुविधा और पार्क भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को असुविधा न हो, इसके लिए 7 से 12 दिसम्बर तक रणथम्भौर में करंट ऑनलाइन बुकिंग को बंद किया गया है। इस संबंध में वन विभाग की ओर से बुकिंग साइट पर भी जानकारी अपलोड की गई है। हालांकि वनविभाग की साइट पर वर्तमान में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं खुल रही है और राइजिंग राजस्थान का संदेश दिख रहा है। विभाग इसे तकनीकी समस्या बता रहा है।
राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान रणथम्भौर में पार्क भ्रमण पर आने वाले डेलिगेटस को भ्रमण कराने के लिए वन विभाग की ओर से 7 से 12 दिसम्बर तक की दोनों पारियों को मिलाकर 52 पर्यटन वाहनों को रिजर्व में रखा गया है। इसमें प्रति पारी करंट ऑनलाइन में 16 कैंटर और स्पेशल श्रेणी की दस जिप्सियों को रिजर्व में रखा गया है। ऐसे में प्रति पारी 26 वाहन और दोनों पारियों में कुल मिलाकर 52 वाहनों को रिजर्व किया गया है।
राइजिंग राजस्थान समिट के कारण करंट ऑनलाइन और वीआईपी कोटे के के दोनों पारियों को मिलाकर 52 वाहनों को डेलिगेटस के लिए रिजर्व किया गया है। ऐसे में 7 से 12 दिसम्बर तक करंट ऑनलाइन व वीआईपी कोटे में बुकिंग नहीं होगी। 12 दिसम्बर के बाद फिर से इसे शुरू किया जाएगा।
-प्रमोद कुमार धाकड़, उपवन संरक्षक (पर्यटन), रणथम्भौर बाघ परियोजना
Published on:
05 Dec 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
