
Performed in Rajasthan Paramedical Council
Paramedical Council: jaipur: पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार अनिल पालिवाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। राजस्थान पैरामेडिकल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अमित जांगिड़ ने बताया कि काउंसिल द्वारा विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए करीब 10 माह पूर्व फॉर्म भरवाए गए। उसके बाद में जुलाई के महीने में काउंसलिंग कराई और आज तक अभ्यर्थियों को इतना समय निकल जाने के बाद भी कॉलेज एलॉटमेंट लेटर जारी नहीं किए हैं, जिसके कारण छात्र परेशान हैं। एसोसिएशन के राजकुमार कुंद्रा ने बताया कि पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा संवर्ग की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम 4 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जारी नहीं किया है, जिसके कारण छात्र भविष्य को लेकर मानसिक रूप से पीड़ित हैं। क्योंकि कोविड की वजह से पहले से ही सभी संवर्ग कोर्स देरी से चल रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी है कि अगर परीक्षा परिणाम और कॉलेज अलॉटमेंट जारी नहीं किए गए तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी ललित शर्मा, संजय जांगिड़, हिमांशु लाटा मौजूद रहे।
Published on:
24 Sept 2021 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
