16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरीफ की फसल में फडक़ा कीट का प्रकोप

बरसात आने के साथ ही जयपुर सहित प्रदेश में खरीफ की फसलों में फड़का कीट का प्रकोप होना शुरू हो गया है। इसे देखते हुए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने विभागीय अधिकारियों को इस कीट के प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमित सर्वेक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे भी खेत में फडक़ा नियंत्रण के लिए तैयारी रखें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 12, 2023

खरीफ की फसल में फडक़ा कीट का प्रकोप

खरीफ की फसल में फडक़ा कीट का प्रकोप

जयपुर @ पत्रिका.बरसात आने के साथ ही जयपुर सहित प्रदेश में खरीफ की फसलों में फड़का कीट का प्रकोप होना शुरू हो गया है। इसे देखते हुए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने विभागीय अधिकारियों को इस कीट के प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमित सर्वेक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे भी खेत में फडक़ा नियंत्रण के लिए तैयारी रखें।

उन्होंने बताया कि किसान अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक अथवा सहायक कृषि अधिकारी से संपर्क कर पौध संरक्षण रसायन पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। किसानों को पौध संरक्षण रसायन के उपयोग लेने पर उसकी लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 500 रुपए प्रति हैक्टयर जो भी कम हो, अधिकतम 2 हैक्टयर क्षेत्र के लिए अनुदान दिया जाएगा। कटारिया ने कहा कि खरीफ की फसलों में मुख्यत: बाजरा और ज्वार में फड़का कीट के प्रकोप की संभावनाएं अधिक होती हैं। यदि फसल लगने की शुरुआत में ही कीट नियंत्रण के उपाय किए जाएं तो खरीफ फसलों को नुकसान से बचाया जा सकता है।

फडक़ा कीट पर नियंत्रणविभागीय अधिकारियों की ओर से भी किसानों को कीट नियंत्रण की जानकारी दी जा रही है। अफसरों ने किसानों को बताया कि कीट को प्रकाश की ओर आकर्षित करने के लिए खेत की मेड़ों और खेतों में गैस लालटेन या बिजली का बल्ब जलाएं। साथ ही इनके नीचे पानी और केरोसीन का तेल मिश्रित कर रखें, ताकि कीट इसमें गिरकर नष्ट हो जाएं।