
Petrol and diesel prices: पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर तेजी
जयपुर। महंगाई के चौतरफा विरोध के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। मंगलवार को भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 14 पैसे महंगा कर दिया, जिससे जयपुर में अब पेट्रोल 103.29 रुपए और डीजल के दाम 96.38 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। साल 2021 में तेल कंपनियों ने डीजल 15.49 रुपए और पेट्रोल 14.68 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है।
कच्चे तेल में तेजी जारी
कोरोना के साये से निकलने के बाद पश्चिम के अधिकतर देशों में अर्थव्यवस्था में पहले की तरह कामकाज होने लगा है। इससे वहां कच्चे तेल की मांग बढ़ी है। भारत में भी धीरे-धीरे अनलॉक शुरू होने से यहां भी पेट्रोल और डीजल की मांग निकल रही है। यह लगातार चौथा सप्ताह है कि कच्चे तेल की मांग बढ़ती ही जा रही है। इस वजह से कच्चे तेल का दाम 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब चला गया है। यह तीन साल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले जुलाई 2018 में यह 73 डॉलर पार किया था।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.66 रुपए व डीजल के दाम 87.41 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 102.82 रुपए व डीजल के दाम 94.84 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 90.25 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 97.91 रुपए और डीजल के दाम 94.04 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
Updated on:
16 Jun 2021 08:43 am
Published on:
16 Jun 2021 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
