
जयपुर। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ने का क्रम जारी है। बुधवार को पेट्रोल 77 रुपए 49 पैसे रहा। वहीं, मंगलवार को पेट्रोल में 80 पैसे की बढ़त होने के बाद दाम 77.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 71.94 रुपए प्रति लीटर की ऊंचाई तक पहुंच गए है। आम आदमी तेल की मार से त्रस्त है।
आपको बता दें कि आम बजट ( union budget 2019 ) में केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 2.41 रुपए और डीजल पर 2.37 रु पए बढ़ाए गए थे इसके बाद राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर चार फीसदी टैक्स लगा दिया था। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।
ये हुआ टैक्स बढ़ाने का असर
राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वैट चार फीसदी तक बढ़ा दिया है, जिसी वजह से पेट्रोल पर अब वैट 26 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत और डीजल पर 18 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हो गया है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 2.41 रुपए और डीजल पर 2.37 रुपए पहले ही बढ़ाए गए है, मतलब इन्हें जोड़कर पेट्रोल की कीमत करीब 4.50 रुपए और डीजल की कीमत करीब 5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गई थी। अब हालत यह है कि 70 से 71 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला पेट्रोल अब 77 रुपए से भी ज्यादा वहीं डीजल 71 रुपए 94 पैसे लीटर का मिल रहा है।
पेट्रोल के दाम ( प्रति लीटर)
19 जुलाई - 77.29
20 जुलाई - 77.14
21 जुलाई - 77.37
22 जुलाई - 77.16
23 जुलाई - 77.96 रुपए प्रति लीटर
15 दिन में 7 रुपए से ज्यादा बढ़े पेट्रोल के दाम
स्थिति यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से प्रभावित होने के कारण इनके दामों में रोज दस से बीस पैसे तक की बढ़ोत्तरी हो रही है। आम ग्राहक को इसकी भनक तक नहीं लग रही है कि वे हर दिन बढ़े हुए दाम देकर पेट्रोल खरीद रहे हैं। पिछले 15 दिनों में पेट्रोल के दामों में 7 रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा की तेजी आ गई है।
Published on:
24 Jul 2019 02:59 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
