
अब गली-गली में खुलेंगे पेट्रेाल पंप, जिले के 102 चिन्हित स्थानों पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए किया गया आवेदन
जयपुर। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के चलते पूरी दुनिया में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। पूरी दुनिया लॉक डाउन में है, इसके चलते गाड़ियों की आवाजाही बहुत कम हो गई है। सड़कों पर सन्नाटा का आलम है। देश के कई शहरों का लॉक डाउन किया जा चुका है। कुछ जगह लोग लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे हालात में वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। ऐसे हालात में पेट्रोल-डीजल की खपत में भारी कमी आई है।
इधर कच्चे तेल के दाम 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ चुके हैं। बाजार के जानकारों का मानना है कि क्रूड ऑयल के दाम 20 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकते है। यानी कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भी तेल कंपनियां भाव कम करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं दिख रही हैं। 16 मार्च को पेट्रोल –डीजल के जो भाव थे और आज 24 मार्च को भी उसी भाव से पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। राजस्थान में अवश्य 21 मार्च को भावों में बढ़ोतरी हुई है और फिलहाल राजस्थान में 69.28 रुपए प्रति लीटर डीजल के भाव हैं, जो कि पूरे देश में अब सबसे अधिक हैं। जबकि पेट्रोल के भाव पूरे देश में सबसे अधिक मध्य प्रदेश में 77.58 रुपए हैं और इसके बाद पूरे देश में दूसरे सबसे अधिक भाव 75.59 रुपए प्रति लीटर राजस्थान में है। लेकिन इसके बाद 21 मार्च से भाव नहीं बदले हैं। 21 मार्च के पहले राजस्थान में पेट्रोल के भाव 73.35 रुपए और डीजल के भाव 67.13 रुपए प्रति लीटर थे।
Published on:
24 Mar 2020 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
