
जयपुर। लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ से पड़ोसी राज्य पंजाब से तस्करी को बढ़ावा दे रही है। हालात ये है कि पैसे बचाने को चारपहिया वाहन ही नहीं दोपहिया वाहन चालक भी पंजाब के चक्कर लगा रहे हैं।
प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर में है, जो पंजाब से 29 किलोमीटर पहले है। श्रीगंगानगर में पंजाब से पेट्रोल 8 रुपए 17 पैसे और डीजल 10 रुपए 8 पैसे महंगा है, इससे तस्करी बढ़ रही है। जिला रसद अधिकारी के अनुसार 15 दिन में4-5 मामले आ चुके हैं। पैसा बचाने के चक्कर में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों से लोग पंजाब के गुमजाल और अबोहर जाते हैं।
बेचते हैं ड्रमों में लाकर
पंजाब में पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से श्रीगंगानगर में तस्करी के जरिए पहुंच रहा है, लेकिन ज्यादा डीजल आ रहा है। एक बार तो पेट्रोलियम डीलरों ने पंजाब के लिए रवाना टैंकर श्रीगंगानगर में खाली होने पर आपत्ति भी दर्ज कराई। कृषि कार्य के नाम पर ड्रम भरवाकर लाने और पंजाब से कैन में पेट्रोल लाने की शिकायतें भी हैंं।
तस्करी रोकने में बाधा
केन्द्र सरकार ने कृषि कार्य के लिए 2500 लीटर डीजल साथ लाने की छूट दे रखी है। पहले राजस्थान में यह सीमा 1000 लीटर थी, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के कारण अब यह सीमा भी 2500 लीटर हो गई है। इस कारण अवैध रूप से बेचने के लिए डीजल लाने वालों पर कार्रवाई करना मुश्किल हो रहा है।
बिक्री तीन गुना तक बढ़ी
हालांकि पंजाब और राजस्थान दोनों जगह कांग्रेस की सरकार है, लेकिन कोरोना काल में राजस्थान में वैट बढऩे के बाद यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दोनों जिलों के पेट्रोल पंपों पर कतार कम होने लगी है। इसके विपरीत पंजाब के गुमजाल व अबोहर में बिक्री तीन गुना तक बढ़ गई है। गंगानगर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार अकेले श्रीगंगानगर शहर में बिक्री प्रतिदिन 5 हजार लीटर से घटकर 3 हजार लीटर रह गई है। अब तक बस, ट्रक और ट्रेक्टर और कार वाले ही पेट्रोल-डीजल लेने पंजाब जा रहे थे, लेकिन अब दुपहिया वाहनचालक भी गुमजाल जा रहे हैं।
पेट्रोल-डीजल के अंतर का गणित
केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर)
पेट्रोल : मूल दर- 37.23 रुपए
उत्पाद शुल्क व केन्द्रीय सेस- 32.98 रुपए वैट-25.82 रुपए
डीलर कमीशन-3.20 रुपए
रोड सेस-1.50 रुपए
कुल कीमत-100.73 रुपए
डीजल : मूल दर - 38.42 रुपए
उत्पाद शुल्क व केन्द्रीय सेस- 31.83 रुपए वैट-18.47 रुपए
डीलर कमीशन-2.22 रुपए
रोड सेस-1.75 रुपए
कुल कीमत-92.69 रुपए
गुमजाल (पंजाब)
पेट्रोल : मूल दर, उत्पाद
शुल्क व केन्द्रीय सेस सहित- 66.62 रुपए
वैट व राज्य सेस-21.53 रुपए
डीलर कमीशन-3.39 रुपए
कुल कीमत-91.22 रुपए
डीजल : मूल दर, उत्पाद शुल्क व केन्द्रीय सेस- 67.04 रुपए
वैट व राज्य सेस-13.35 रुपए
डीलर कमीशन-2.22 रुपए
कुल कीमत- 82.61 रुपए
तो बंद हो जाएंगे पंप
डीजल तस्करी होकर आ रहा है। एक बार पूरा टैंकर पकड़वाया। लोग ड्रम भरवाकर पंजाब से लाते हैं। यही स्थिति रही तो श्रीगंगानगर के आधे पंप बंद हो जाएंगे।
आशुतोष गुप्ता, अध्यक्ष, श्रीगंगानगर जिला पेट्रो. डीलर एसो.
4 मामलों में कार्रवाई
चार मामलों 1500 लीटर डीजल व 500 लीटर पेट्रोल अवैध रूप से बेचते हुए पकड़ा था। पेट्रोलियम उत्पादों की तस्करी हो रही है, जिन पर कार्रवाई भी हो रही है।Ó
राकेश सोनी, जिला रसद अधिकारी श्रीगंगानगर
Published on:
19 Feb 2021 02:36 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
