6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAJASTHAN- भरतपुर में बिक रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, जैसलमेर, सिरोही और जालोर में सबसे महंगा,ये वजह आई सामने सस्ते पेट्रोल की

केन्द्र और राज्य ने की थी पेट्रोल-डीजल की कीमतों और वेट की दरों में कमी - भरतपुर में पेट्रोल जैसलमेर,सिरोही और जालोर की तुलना में 2 रुपए तक सस्ता-जयपुर में भरतपुर के मुकाबले पेट्रोल-डीजल 50 पैसे महंगा

less than 1 minute read
Google source verification
petrol_pump.jpg

जयपुर। केन्द्र और राज्य सरकार ने दो दिन पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों से बढ़ी महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए कीमतों और वैट की दरों में कमी की थी। इसके बाद सरकार ने दावा किया था कि वैट की दरों में कमी के बाद राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें समान होंगी। लेकिन राज्य के जिलों में ही पेट्रोल-डीजल की दरों में असमानता सामने आ रही है। इस समय भरतपुर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है, वहीं सबसे महंगा जैसलमेर,सिरोही और जालोर में है।
राज्य में ही 2 रुपए तक का अंतर

सरकार ने जब पेट्रोल-डीजल पर वेट कम किया तो बयान जारी किया कि अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें समान होंगी। लेकिन जिलेवार आकलन में तस्वीर साफ हुई तो कीमतों में 2 रुपए का अंतर साफ नजर आया। पेट्रोलियम डीलरों का कहना है कि राज्य में वैट की दरें अब भी राज्य के आस-पास के सात राज्यों से ज्यादा हैं।
जयपुर में भी पेट्रोल-डीजल महंगा

भरतपुर और जयपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की तुलना करें तो जयपुर में पेट्रोल-डीजल महंगा बिक रहा है। भरतपुर के मुकाबले जयपुर में पेट्रोल और डीजल लगभग 50 पैसे महंगे हैं। डीलर्स का कहना है कि वैट के साथ ही दूरी के कारण परिवहन भाड़ा भी कीमतों को बढ़ा रहा है।
ज्यादा वैट और दूरी

सबसे सस्ता
जिला- पेट्रोल डीजल

भरतपुर 104.37 89.87
सबसे महंगा
जैसलमेर 106.37 91.70

सिरोही 106.37 91.70
जालोर 106.16 91.52

नोट पेट्रोल-डीजल की कीमतें रुपए प्रति लीटर हैं
सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट और परिवहन की दरों का एक बार फिर आकलन करे। जिससे पूरे राज्य में एक समान कीमत पर आमजन को सस्ता पेट्रोल-डीजल मिले।

राजेन्द्र सिंह भाटी
अध्यक्ष-राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन