6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAIPUR CITY-दिन भर ना, शाम को पसीजा दिल तो कुछ ने खोले पेट्रोल पंप,जो पेट्रोल पंप खुले उन पर लगी कतारें

आज और कल हो सकते हैं मुश्किल भरेएसोसिएशन पदाधिकारी बोले-लोगों की परेशानी देख कुछ पेट्रोल पंप खुले होंगे, कंपनी स्वामित्व वाले पेट्रोल पंपों पर लगी रहीं लंबी कतारें अभी मंगलवार सुबह छह बजे तक बनी रहेगी परेशानी

2 min read
Google source verification
pump.jpg

जयपुर। पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें कम करने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह छह बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। बंद के पहले दिन रविवार को लोग अपने वाहनों को लेकर एक पंप से दूसरे पंप तक भटकते रहे। हालांकि दिन भर पेट्रोल-डीजल देने से इंकार करने वाले कुछ पेट्रोल पंप संचालकों का मन लोगों की परेशानी को देख पसीजा और शाम को पेट्रोल-डीजल देना शुरू किया। वहीं तेल कंपनियों के स्वामित्व वाले 9 पेट्रोल पंप भी भारी भीड़ रही।

छुट्टी थी, नहीं निकले घर से

रविवार होने से लोगों को ऑफिस जाने की जल्दी नहीं थी, लेकिन जब घर के जरूरी काम से बाहर जाने की बात आई तो लोगों ने आस-पास के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल देने के लिए मिन्नतें भी कीं लेकिन पंप संचालकों का कहना था कि आपकी परेशानी समझ रहे हैं, लेकिन हड़ताल है।शाम को दिया कुछ ने

शहर में दिन भर पेट्रोल पंप बंद रहे और पेट्रोल पंप संचालक वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल देने से इंकार करते रहे। शाम शहर के कई पेट्रोल पंप संचालकों का दिल लोगों की परेशानी को देख पसीजा और पेट्रोल देना शुरू किया। लोगों ने भी पेट्रोल भराने के बाद पंप संचालक को धन्यवाद दिया।हो सकती है मुश्किल

सरकार और पेट्रोलियम डीलर्स के बीच रविवार को हुई दो दौर की वार्ता विफल हो गई। एसोसिएशन ने रविवार शाम को मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल जारी रखने ऐलान कर दिया। ऐसे में सोमवार और मंगलवार को लोगों के लिए पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने पर मुश्किल हो सकती है।रविवार को छुट्टी के दिन बाजार के जरूरी काम करने के लिए घर से निकला। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गया तो पंप बंद मिला। कार में उतना पेट्रोल नहीं था कि बाजार जा सकूं और घर लौट आया।

नवीन शर्मा

व्यवसायी, सांगानेर

दोपहर बाद सिंधीकैंप जाने के लिए कार लेकर घर से निकला। ट्रांसपोर्ट नगर, अजमेरी गेट पर पेट्रोल भराने के लिए पंप पर गया लेकिन पेट्रोल नहीं मिला और वापस घर लौट आया। सरकार पेट्रोल पंप वालों की समस्याओं का जल्द समाधान करे, जिससे लोगों को राहत मिले।बीके लाटा

अरिहंत नगर, आगरा रोडजामडोली