15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश को मिली 162 नई मेडिकल पीजी सीटें

- मेडिकल कॉलेज पाली को 156 सीटें- जेएलएन मेडिकल काॅलेज अजमेर को सुपर स्पेशलिटी की 6 सीटें

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Jan 26, 2023

SMS Hospital

SMS Hospital

जयपुर। राज्य के दो मेडिकल काॅलेजों में 162 पीजी सीटों को केन्द्र की स्वीकृति मिल गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली के लिए पीजी की 156 और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अजमेर के लिए सुपर स्पेशलिटी की 6 अतिरिक्त सीटों को मंजूरी दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने बताया कि राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी (राजमेस) के तहत संचालित किसी मेडिकल काॅलेज में पहली बार पीजी की सीटें स्वीकृत की गई हैं।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी.रविकांत ने बताया कि पाली मेडिकल काॅलेज में एनाटोमी, फिजियोलाॅजी, बायोकेमेस्ट्री, फोरेंसिक मेडिसिन, डरमेटोलाॅजी, साइकेट्री, आप्थैल्मोलाॅजी, ईएनटी एवं रेस्पिरेटरी मेडिसिन की 5-5, माइक्रोबायोलाॅजी, फार्माकोलाॅजी, कम्युनिटी मेडिसिन और रेडियोडायग्नोसिस की 7-7, गायनेकोलाॅजी, आर्थोपेडिक्स व पिडियाट्रिक्स की 9-9, पैथोलाॅजी एवं एनेस्थीसिया की 11-11 सहित जनरल सर्जरी एवं जनरल मेडिसिन की 17-17 सीटें स्वीकृत हुयी हैं। राज्य मं मेडिकल पीजी की नई सीटें मिलने के बाद अब पीजी की पढ़ाई और सस्ती होगी और सरकारी मेडिकल कॉलेज में अधिक विकल्प मिल सकेंगे। गौरतलब है कि राज्य में सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में जयपुर का सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज, अजमेर का जेएलएन मेडिकल कॉलेज सहित कोटा, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और झालावाड़ मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि प्रत्येक जिले में मेडिकल काॅलेज खोलने की घोषणा के क्रम में अब तक 12 मेडिकल काॅलेज शुरू किए जा चुके हैं और 5 नये मेडिकल काॅलेज तैयार हो चुके हैं। इसके लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से 193 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का प्रावधान किया गया