15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAJASTHAN की राजधानी में JAPUR में पारा 40 तक पहुंचा,4 दिन में 15 प्रतिशत तक बढी टैंकरों की मांग

बीसलपुर सिस्टम से अछूते शहर के बाहरी इलाकों में ज्यादा समस्याअब प्रतिदिन 1300 के मुकाबले 1450 से ज्यादा ट्रिप प्रतिदिन

less than 1 minute read
Google source verification
48 hours water supply in ajmer

48 hours water supply in ajmer


जयपुर।
राजधानी JAIPUR में बीते दो सप्ताह से मानसून सुस्त है और पारा 40 तक पहुंच गया है। बढे पारे का सीधा असर जयपुर शहर में टैंकरों से हो रही पेयजल व्यवस्था पर आया है। जलदाय अधिकारियों के अनुसार बीते 4 दिन में ही उत्तर व दक्षिण सर्किल के भीतरी व बाहरी इलाकों में टैंकरों की मांग 15 प्रतिशत तक बढ गई है। सबसे ज्यादा पेयजल किल्लत शहर के उन बाहरी इलाकों में आई है जहां बीसलपुर सिस्टम से अभी पानी नहीं पहुंचा है।

मानसून के 5 अगस्त तक जयपुर शहर में मूसलाधार बारिश हुई तो दोनों सर्किल में टैंकर ट्रिप की संख्या 1300 तक आ गई। लेकिन बारिश का दौर थमते ही तापमान बढ़ना हुआ तो शहर में पेयजल किल्लत भी बढने लगी और अब 1450 से ज्यादा ट्रिप प्रतिदिन हो रही हैं। फील्ड इंजिनियरों का कहना है कि अब मानसून के फिर से सक्रिय होने का इंतजार किया जा रहा है। जिससे भीषण गर्मी का दौर खत्म हो और टेंकरों के फेरे भी कम हो सकें। हांलाकि अभी बीसलपुर सिस्टम से भी पानी की कटौती जारी है।


राजस्थान की राजधानी में की जयपुर में बीसलपुर सिस्टम से पेयजल सप्लाई होती है। लेकिन शहर में अब भी कई इलाके ऐसे हैं जिनमें बीसलपुर का पानी अभी नहीं पहुंचा है। ऐसे में जैसे जैसे गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू किए वैसे ही इन इलाकों में भी पेयजल किल्लत शुरू आ गई है।