16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल जीवन मिशन के लिए जल संसाधन विभाग बना ‘भागीरथ’ 11 बडे बांधों से देगा गांवों में 7 लाख से ज्यादा सरकारी नलों के लिए पानी

चार बडे बांधों में भी जल जीवन मिशन की पेयजल परियोजनाओं को जल आरक्षण की भी बनी सहमति11 बांधों में जल आरक्षण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में 5732 करोड की पेयजल परियोजनाओं से 7 लाख से ज्यादा पेयजल कनेक्शन हो सकेंगे जारी

less than 1 minute read
Google source verification
Water supply department

Water supply department


जयपुर।
राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक 84 लाख पेयजल कनेक्शन जारी होंगे। लेकिन जलदाय विभाग के पास केवल 50 लाख पेयजल कनेक्शन के लिए ही पानी उपलब्ध है। अब शेष 34 लाख कनेक्शन के लिए जल संसाधन विभाग के अधीन 11 से ज्यादा बडे बांध भागीरथ बनेंगे। जल संसाधन विभाग ने हाल ही में 7 बडे बांधों में जल जीवन मिशन की पेयजल परियोजनाओं के लिए जल आरक्षण की सहमति के बाद स्वीकृति जारी कर दी है। जिससे मिशन के तहत 209 करोड की लागत वाली पेयजल परियोजनाओं से 350 गांवों में 58 हजार से ज्यादा पेयजल कनेक्शन जारी हो सकेंगे। मिशन की पेयजल परियोजनाओं के लिए 11 बांधों से पानी मिलने पर 5 हजार करोड से ज्यादा की पेयजल परियेाजनाओं से 7 लाख पेयजल कनेक्शन जारी हो सकेंगे।

इस बांध से इतने गांवों को मिलेगा पानी
बांध गांव कनेक्शन
रीवा बांध -49 -10182
गुलेंडी बांध -78 -12355
कालीखार -71 -11686
चूली बांध -26 -7164
चाकन बांध -16 -3318
इंद्रगढ—।। -47 -7086
ओराई बांध -62 -7162
कुल पेयजल कनेक्शन—58953

इन बांध में जल आरक्षण की बनी सहमति
बांध- गांव- कनेक्शन
गागरेन बांध -311- 53241
छापी बांध -218- 38607
माही बांध -1775- 557824
कुल पेयजल कनेक्शन—649672
कुल लागत—5732 करोड