
drinking water supply
जयपुर।
शहर के बाहरी इलाकों में रह रहे लोगों के लिए अब बीसलपुर सिस्टम से पानी मिलने का सपना जल्द पूरा होगा। जलदाय विभाग ने बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत आमेर के पीली तलाई और जामड़ोली क्षेत्र के लोगों को जल कनेक्शन देने के लिए बुधवार को दो जगह शिविर लगाए। दोनों ही जगह शिविरों में जल कनेक्शन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बताया कि पीली तलाई क्षेत्र में जल कनेक्शन के लिए लगे शिविर में पहले दिन 76 आवेदन मिले। 47 आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौका रिपोर्ट करा दी गई है। वहीं 25 आवेदनकर्ताओं को पेयजल कनेक्शन के लिए डिमांड नोट भी जारी कर दिए गए हैं। इसी तरह पोल्ट्री फार्म में लगे जल कनेक्शन शिविर में 107 आवेदन मिले जिनमें 20 की मौका रिपोर्ट करा दी गई। डिमांड नोट जारी होने के बाद जैसे जैसे शुल्क जमा होगी उसी तरह से सभी प्रक्रियाएं पूरी होने पर जल कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।
एसई नॉर्थ अजय सिंह राठौड को जल कनेक्शन शिविरों की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है। जल कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए आने वाले लोगों को बैठने के लिए कुर्सियों और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश इंजीनियरों को दिए गए हैं।
Published on:
11 Nov 2021 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
