
जयपुर।
जलदाय मंत्री महेश जोशी जयपुर शहर और जिले की पेयजल व्यवस्था पर अब खुल कर राजनीति का रंग चढ़ा रहे हैं। हालात ये हैं कि कांग्रेस के विधायकों की मांग पर हाथों हाथ पेयजल व्यवस्था के लिए मंत्री महेश जोशी टैंकरों की संख्या बढ़ा रहे हैं। लेकिन जहां भाजपा के विधायक हैं वहां एक एक टैंकर के लिए विधायक धरने तक पर बैठ रहे हैं लेकिन न टैंकर बढ़ाए जा रहे हैं और न ही उनके क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मंत्री के इस दोहरे रवैये के चलते जयपुर शहर बीते डेढ़ महीने से धरने व मटका फोड़ प्रदर्शनों की राजधानी बन गया है।
बुधवार को बगरू से कांग्रेस की विधायक गंगादेवी जलदाय मंत्री महेश जोशी से उनके आवास पर मिली और बगरू में टैंकर बढ़ाने की मांग के साथ बगरू अधिशाषी अभियंता राजेश पूनिया को हटाने की मांग की। मंत्री जोशी ने तुरंत ही पूनिया को बगरू से हटा कर एपीओ कर दिया। मंत्री महेश जोशी ने हाथों हाथ ही कांग्रेस विधायक गंगादेवी की मांग पर 12 टैंकर बढ़ाने की स्वीकृति दे दी। जबकि मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ तो क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के समाधान के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ चुके हैं। वहीं विद्याधर नगर में अब तक सात बार पानी के लिए प्रदर्शन हो चुके हैं।
टैंकर बढ़ाने की जगह विधाधर नगर अधिशाषी अभियंता को हटायाविधाधर नगर के वार्ड 12 से 14 में बीते डेढ़ महीने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वार्ड 12 की पार्षद रश्मि सैनी,13 से पार्षद रणवीर सिंह और वार्ड 14 से सुरेश सैनी लगातार धरने प्रदर्शन इन तीनों वार्डों की 150 से ज्यादा कॉलोनियों में टैंकर बढ़ाने की मांग कर हैं। बुधवार को तीनों वार्डों के पार्षदों व स्थानीय महिलाओं ने अधिशाषी अभियंता पवन अग्रवाल का घेराव किया और उनके कार्यालय में उनके सामने ही धरना देकर जम कर नारेबाजी की। यहां टैंकर बढ़ाने की जगह मंत्री महेश जोशी के निर्देशों के बाद अधिशाषी अभियंता पवन अग्रवाल को पद से हटा दिया गया।
अब नॉन फील्ड इंजीनियर को दी जिम्मेदारी
विधाधर नगर क्षेत्र में आए दिन पानी के लिए धरने व मटका फोड़ प्रदर्शन हो रहे हैं। पवन अग्रवाल को हटाने के बाद ड्रिलिंग खंड में अधिशाषी अभियंता के पद पर तैनात अधिशाषी अभियंता रामकरण मीणा को विद्याधर नगर की जिम्मेदारी देना इंजीनियरों में चर्चा का विषय बन गया। क्योंकि मीणा लंबे समय से नॉन फील्ड हैं।
जयपुर में धरने प्रदर्शन-एसीएस अग्रवाल जल जीवन मिशन में व्यस्तआइएएस सुबोध अग्रवाल को जलदाय विभाग की कमान 13 अप्रेल को सौंपी गई। बीते दो महीने से जयपुर शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन अग्रवाल जल जीवन मिशन की बैठकें लेने में ही व्यस्त हैं। जबकि जयपुर शहर पानी के लिए धरने और मटका फोड़ प्रदर्शनों की राजधानी बन गया है।
Published on:
03 Jun 2022 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
