
राजसमंद के मुख्य मार्ग से गुजरता पानी का टैंकर
जयपुर।
जलदाय विभाग के विद्याधर नगर डिवीजन के मुरलीपुरा और झोटवाड़ा क्षेत्रों में बीसलपुर बांध का पानी अभी तक नहीं पहुंच सका है। जिसके चलते इन क्षेत्रों में रह रही हजारों की आबादी अब भी जल किल्लत से जूझ रही है। अब जलदाय विभाग ने इन क्षेत्रों में लोगों को आसानी से पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए मुरलीपुरा और झोटवाड़ा की चिन्हित कॉलोनियों में 18 नए नलकूप खोदने की तैयारी कर ली है। इसके लिए 1.5 करोड़ रुपए का बजट भी विद्याधर नगर अधिशासी अभियंता को जारी कर दिया है।
तीन महीने में खुद जाएंगे सभी स्वीकृत नलकूप
जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार जल किल्लत से प्रभावित क्षेत्रों रह रहे लोगों को राहत देने के लिए नलकूप खोदने का काम एक दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा जिसे अक्टूबर माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। एक नलकूप को खोदने में पांच दिन का समय लगता है।
मई-जून की गर्मी में मचा था पानी के लिए हाहाकार-अधिशासी अभियंता को हटाना पड़ा
भीषण गर्मी मे जब मुरलीपुरा और झोटवाड़ा के नाड़ी का फाटक,नींदड,बैनाड और चरण नदी क्षेत्र की कॉलोनियों में रह रहे लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरसे तो वे सड़क पर उतर आए। कभी नींदड पंप हाउस का घेराव किया गया तो कभी अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव किया। चरण नदी क्षेत्र की कॉलोनियों में रह रहे लोगों दो बार नाड़ी के फाटक पर धरना दे दिया। लोगों का आक्रोष शांत करने के लिए सरकार को अधिशासी अभियंता पवन अग्रवाल को हटाना पड़ा।
मुरलीपुरा-झोटवाड़ा क्षेत्र की इन कॉलोनियों में खुदेंगे नए नलकूप
अजमेरा काॅलोनी चरण नदी, नाडी का फाटक
बजरंग कॉलोनी चरण नदी मुरलीपुरा
बजरंग कॉलोनी चरण नदी मुरलीपुरा
कमला नगर विस्तार कालवाड, गोविंदपुरा
कमला नगर विस्तार कालवाड ,गोविंदपुरा
कृष्णा विहार नांगल जैसा बोहरा
पवन नगर नाडी का फाटक
विनायक विहार नींदड
गोकुलपुरा कच्ची बस्ती कालवाड रोड
मां करणी नगर कालवाड रोड
बालाजी विहार बैनाड़ रोड -झोटवाड़ा
पवनपुरी ई
गणेश नगर
वीर हनुमान नगर
आनंद विहार
Published on:
02 Aug 2022 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
