scriptphed | केन्द्र सरकर ने दी अमृत- 2 योजना को मंजूरी- राजस्थान के 178 शहरों में होगी पेयजल व्यवस्था मजबूत | Patrika News

केन्द्र सरकर ने दी अमृत- 2 योजना को मंजूरी- राजस्थान के 178 शहरों में होगी पेयजल व्यवस्था मजबूत

locationजयपुरPublished: Jan 08, 2023 11:49:33 pm

Submitted by:

PUNEET SHARMA


5 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे कोटा को छोड़ सभी शहरों में योजना का क्रियान्वयन करेगा जलदाय विभाग

जयपुर शहर में हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में पेयजल तंत्र को मजबूत करने लिए 1266 करोड़ का बजट

Water Supply News : अब ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पानी के लिए नहीं करनी पड़ेगी दौड़-धूप
राजसमंद के मुख्य मार्ग से गुजरता पानी का टैंकर

जयपुर.

केन्द्र सरकार ने नए वर्ष में राज्य को खुशखबरी देते हुए प्रदेश के जयपुर समेत 178 शहरों में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने वाली 5 हजार करोड़ की अमृत-2 परियोजना को मंजूरी दे दी है। कोटा में इस योजना का क्रियान्वयन यूआईटी और अन्य सभी जिलों में क्रियान्वयन जलदाय विभाग करेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.