
जयपुर.
करधनी स्कीम में रह रहे लोग पानी के लिए परेशान हैं। लेकिन जलदाय विभाग इनकी चिंता छोड़ रसूखदार के घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था में लगे हैं। करधनी-गोविंदपुरा क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जलदाय विभाग ने स्कीम के सामने सड़क के दूसरी तरफ ज्वाला माता मंदिर के पास रह रहे एक रसूखदार व्यक्ति के घर तक पानी पहुंचाने के लिए रातों रात करधनी पंप हाउस से छह इंच की पाइप लाइन बिछाई है।
करधनी वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप सोनी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के सामने इसका विरोध भी किया। इस पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराने की बात कहकर धमकाया गया। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। विद्याधर नगर के अधिशासी अभियंता जयशिव कटारा का कहना है कि स्वीकृति के बाद लाइन बिछाई गई है। विभाग आमजन और रसूखदार जैसे शब्दों को कोई जगह नहीं देता है।
जयपुर में जलदाय इंजीनियरों का यह कारनामा नया नहीं है। राजनेताओं,अफसरों के दबाव में आए दिन जलदाय इंजीनियर किसी न किसी रसूखदार व्यक्ति के घर तक पानी की लाइन बिछा देते हैं। आदिनाथ नगर में तो विभाग के ही अधीक्षण अभियंता के घर तक इंजीनियरों ने 50 लाख रुपए खर्च कर पानी की लाइन बिछा दी। मामला खुला भी लेकिन इंजीनियरों ने इसे रफा दफा कर दिया।
Published on:
10 Apr 2023 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
