
अब घर बैठे ऑनलाइन पेयजल कनेक्शन
अब घर बैठे ऑनलाइन पेयजल कनेक्शन
— जलदाय विभाग ने शुरू किया राजनीर प्रोजेक्ट
— अभी राजधानी में की जा रही टेस्टिंग
जयपुर। राजधानी में अब लोग घर बैठे ही पेयजल कनेक्शन (drinking water connection) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online application) कर सकेेंगे। इसके लिए जलदाय विभाग ने राजनीर पोर्टल शुरू कर दिया है। अब इसके माध्यम से लोग घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसकी टेस्टिंग चल रही है। अगले सप्ताह से लोगों को ऑनलाइन आवेदन से पेयजल कनेक्शन जारी करना शुरू हो जाएगा।
अभी पेयजल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था केवल जयपुर शहर के लिए शुरू की गई है। अगर यह व्यवस्था सफल रहती है तो दूसरे चरण में इसे प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजनीर पोर्टल की टेस्टिंग की जा रही है। इसे अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद लोग घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जरूरी दस्तावेज के साथ रोड कट की रसीद आदि भी ऑनलाइन ही अपलोड कर सकेंगे। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 दिन में उपभोक्ताओं को डिमांड नोटिस जारी किया जाएगा।
Published on:
29 Aug 2020 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
