13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के सांगानेर कस्बे में दस दिनों से घरों में आ रहा बदबूदार पानी, कई बच्चे बीमार,मचा हाहाकार

- क्षेत्र के लावा वालों का चौक और आस-पास के घरों में परेशानी - सहायक अभियंता ने कहा-मेरी जानकारी में नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
sanager_pani_2.jpg


जयपुर.

राजधानी जयपुर में जलदाय इंजीनियर होली की छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं। इधर, लोग बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। हालात ये हैं कि कई बच्चे उल्टी और दस्त जैसी बीमारियों के शिकार हो चुके हैं। सांगानेर के राधा वल्ल्भ मार्ग पर कुम्हारों के मोहल्ले के लावा वालों के चौक और आस-पास के कई घरों में बीते दस दिन से बदबूदार पानी आ रहा है। पानी भरते ही पूरे घर में दुर्गंध फैल जाती है। परेशान लोग सांगानेर के सहायक अभियंता के पास अपनी व्यथा लेकर पहुंचे लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि कब तक बाजार से पानी खरीदकर पीएं।
...............

विद्याधर नगर और जामडोली जैसा हाल
किसी भी क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान का जिम्मा सहायक अभियंता के ऊपर होता है। लेकिन जयपुर शहर में तैनात जलदाय सहायक अभियंता पेयजल समस्याओं को सुन ही नहीं रहे हैं। विद्याधर नगर और जामडोली में सहायक अभियंताओं की कार्यशैली से खफा महिलाएं सड़कों पर उतर चुकी हैं।
होली के त्यौहार में खलल नहीं पडे,टरका रहे हैं इंजीनियर
जयपुर शहर में पीएचईडी इंजीनियर होली मनाने में व्यस्त हैं। कौन झमेले में पडे़ के ढर्रे पर चलते हुए इंजीनियर पेयजल समस्याएं लेकर आने वाले परेशान लोगों को टरका रहे हैं।

..............
वर्जन
लावा वालों के चौक में दूषित की समस्या है यह मेरी जानकारी में नहीं है

- आरसी जांगिड-सहायक अभियंता, सांगानेर
सहायक अभियंता को घरों में दूषित पानी आने की सूचना दी थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बच्चे उल्टी और दस्त से पीडि़त हैं।

- प्रकाश जैन, निवासी लावा वालों का चौक
------------------------

पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए दोषी
एनके वर्मा, अधिशासी अभियंता, सांगानेर


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग