
मकर संक्रान्ति के अवसर पर रविवार को जयपुर के जल महल की पाल पर काइट फेस्टिवल की शुरुआत हुई।

जलमहल की पाल पर एक दुकानदार ने चांदी की छोटी सी चरखी दिखाई।

जयपुर के पतंग महोत्सव की शुरुआत में ही छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी पतंगें देखने को मिली।

जलमहल की पाल पर राजस्थानी गीतों के साथ पतंग महोत्सव की शुरुआत हुई।

काइट फेस्टिवल का आयोजन पर्यटन विभाग और जयपुर जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।

काइट फेस्टिवल में देशी-विदेशी पर्यटकों का गजब का उत्साह देखने को मिला, मेहमान एक साथ पतंग उड़ाते नजर आ रहे है।

काइट फेस्टिवल में राजस्थानी लोक कला और कलाकारों ने कई रंग बिखरे।

काइट फेस्टिवल में मेहमानों के मनोरंजन के लिए कलाकारों ने कई करतब दिखाए, कोई अजीब तरह से डांस करता नजर आया तो कोई सुरीली बांसुरी बजाता नजर आया।

काइट फेस्टिवल में राजस्थानी नजारा देखकर जयपुरवासी रोमांचित हो उठे।

काइट फेस्टिवल में विदेशी मेहमानों ने भी जमकर डांस किया।