17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Phulera Dooj 2023: पिंकसिटी में आज हर तरफ बैंड-बाजा, बारात

फुलेरा दोज का अबूझ सावा आज, जयपुर में दो हजार से अधिक शादियां, होटल, मैरिज गार्डन बुक

less than 1 minute read
Google source verification
Phulera Dooj 2023: पिंकसिटी में आज हर तरफ बैंड-बाजा, बारात

Phulera Dooj 2023: पिंकसिटी में आज हर तरफ बैंड-बाजा, बारात

जयपुर। फुलेरा दोज के अबूझ मुहूर्त पर आज शहर में शादियों की धूम रहेगी। हर सड़क बैंड-बाजा और बारात नजर आएगी। शहर में 2 हजार से अधिक शादियां हो रही है, एकल विवाह के अलावा विभिन्न समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होंगे। शहर के साथ गांवों में भी बड़ी संख्या में शादियां होंगी। स्वयं सिद्ध मुहूर्त का बडा सावा होने के कारण राजधानी के सभी मैरिज गार्डन, सामुदायिक केन्द्र बुक हो हैं। ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज फेडरेशन के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया शहर में 2 हजार से अधिक शादियां हो रही हैं। 100 फीसदी विवाह स्थल बुक हैं। बड़ी संख्या में रिसोर्ट, होटल आदि भी बुक हैं।

राजस्थान टैंट डीलर्स एसोसिएशन किराया व्यवसाय समिति के चेयरमेन रवि जिंदल ने बताया कि जयपुर शहर में 2200 से अधिक शादियां है। शहर के 1300 से अधिक विवाह स्थल बुक हैं, इसके अलावा होटल, सामुदायिक केंद्र आदि भी बुक हैं। बैंड बाजा, घोड़ी लवाजमे एक माह पहले ही बुक हो चुके हैं ।

सामूहिक विवाह भी
शहर में एकल विवाह के साथ आज सामूहिक विवाह के आयोजन भी हो रहे है। गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्म्मेलन आदर्श नगर के दशहरा मैदान में आयोजित हो रहा है, वहीं माली सैनी समाज के साथ सेन समाज की ओर से भी सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है। श्री सैन जन विकास सेवा समिति के तत्वावधान में तृतीय सैन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन कालवाड रोड गोविंदपुरा स्थित जीण पैराडाइज में आयोजित किया जा रहा है।