
पाई स्कूल ओलम्पिक- जीतने के लिए जी जान लगा रहे स्टूडेंट्स
जयपुर।
पढ़ाई में रोचकता बनी रहे और उस पर पढ़ाई को लेकर कोई बोझ नहीं पड़े इसी उद्देश्य को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से पाई इन एजुकेशन की ओर से पाई स्कूल ओलम्पिक का आयोजन एसएमएस स्टेडियम में किया जा रहा है। इस स्पोट्र्स ओलम्पिक के तहत 20 खेलों को शामिल किया गया है और 200 से अधिक स्कूलों के स्टूडेंट्स इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। राजस्थान स्टेट स्पोट्र्स काउंसिल के सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है। जहां स्कूल स्टूडेंट्स जीतने के लिए जी जान लगा रहे हैं।
बदलते मौसम के बीच भी सैकड़ों की संख्या में स्कूल स्टूडेंट्स इस ओलम्पिक में पार्टिसिपेट करने के लिए सुबह सात बजे से ही स्टेडियम में जुटना शुरू हो जाते हैं और जैसे ही स्पद्र्धा शुरू होती है इन स्टूडेंट्स का उत्साह देखते ही बनता है। स्टेडियम में बने हुए विभिन्न इनडोर और आउटडोर खेल मैदान में गेम्स की अलग अलग प्रतिस्पद्र्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।
Published on:
10 Nov 2022 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
