
जयपुर। डॉ बीआर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से चाकसू में 20 अक्टूबर को महा दलित सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मुख्य अतिथि होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता चाकसू के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी करेंगे। सोलंकी को पायलट खेमे का माना जाता है।
महासम्मेलन को लेकर निजी यूनिवर्सिटी परिसर में चाकसू विधायक सोलंकी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां दी गई तथा भामाशाहों ने कार्यक्रम में सहयोग की जिम्मेदारियां ली। इस अवसर पर विधायक सोलंकी ने कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों का महासम्मेलन में आने का आह्वान किया। इस दौरान सोलंकी ने कहा कि डॉ बी आर अम्बेडकर की सवा ग्यारह फीट एवं 1125 किलो वजनी प्रतिमा का अनावरण पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलेट करेंगे। यह प्रतिमा कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल पर स्थापित की जा रही है। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में एस सी,एस टी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी सहित सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
Published on:
11 Oct 2021 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
