12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपाड़ रोड-राई का बाग के बीच होगा दोहरीकरण, इन ट्रेनों के बदले गए रूट…

जोधपुर मण्डल पर मेड़ता रोड-जोधपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पीपाड़ रोड-राई का बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस साल सभी रूट हो जाएंगे इलेक्ट्रिक

उत्तर पश्चिम रेलवे पर इस साल सभी रूट हो जाएंगे इलेक्ट्रिक

जयपुर। जोधपुर मण्डल पर मेड़ता रोड-जोधपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पीपाड़ रोड-राई का बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इसके कारण छह ट्रेन के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: एक ट्रेन ऐसी जो कराएगी एक साथ पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन

इन ट्रेन के रूट हुए डायवर्ट

1. गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा 6, 8, 11, 13, 15 व 18 फरवरी को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर होकर संचालित होगी। यह ट्रेन इस दौरान अजमेर एवं मारवाड़ जक्शन स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी।

2. गाड़ी संख्या 14854, जोधपुर-वाराणसी सिटी 9, 11, 13, 16 व 18 फरवरी को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी। यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें: चौथ माता के मेले के लिए चार ट्रेनों का होगा चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर स्पेशल ठहराव

3. गाड़ी संख्या 14863, वाराणसी सिटी-जोधपुर 7, 10, 12, 14 व 17 फरवरी को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर होकर संचालित होगी। यह ट्रेन अजमेर एवं मारवाड जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

4. गाड़ी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी 7, 10, 12, 14, 17 व 19 फरवरी को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं. एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5. गाड़ी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा 9 व 16 फरवरी को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-जोधपुर होकर संचालित होगी व अजमेर एवं मारवाड जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

6. गाड़ी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी 8 व 15 फरवरी को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी व मारवाड़ जं. एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।