22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाइप लाइन लीकेज का पानी ट्रांसफार्मर के नीचे भरा

प्रताप नगर पिंजरपोल गोशाला गेट के पास का मामला... जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की अनदेखी से हादसे का खतरा

2 min read
Google source verification
पाइप लाइन लीकेज का पानी ट्रांसफार्मर के नीचे भरा

पाइप लाइन लीकेज का पानी ट्रांसफार्मर के नीचे भरा

जयपुर। बरसात के मौसम में काफी जगह बिजली पोल जानलेवा बन गए हैं। साथ ही पानी का जलभराव होने के कारण ट्रांसफार्मर के साथ बिजली पोलों में करंट दौड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते हादसे होना आम बात हो गई है। प्रताप नगर टोंक रोड स्थित पिंजरपोल गोशाला गेट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के नीचे पानी भर गया है। ट्रांसफार्मर के पास जलभराव होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

जानकारी के अनुसार गोशाला गेट के बाहर से जलदाय विभाग की पाइप लाइन कई महीनों से लीकेज होने के कारण ट्रांसफार्मर के पास जलभराव हो जाता है। वहीं बस स्टैंड हैं और गोशाला में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ट्रांसफार्मर के नीचे पानी भरा होने से भय का बातावरण बना हुआ है। वहीं आसपास के दुकानदारों ने कचरा डिपो बना रखा है। नगर निगम की ओर से मशीन से कचरा उठाने पर पानी की पाइपलाइन लीकेज हो जाती है। लीकेज होने से गहरा गड्ढा भी हो गया, जिसमें पानी भरने से लोगों को देखाई नहीं देने से वे गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

जलदाय विभाग कर रहा खानापूर्ति
स्थानीय निवासी रामअवतार सैनी ने बताया कि कई महीनों से पाइपलाइन में लीकेज है, जिससे ट्रांसफार्मर के पास पानी भर जाता है। जलदाय विभाग की ओर से ठीक करने के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। सैनी ने बताया कि निगम की गाड़ी के कचरा उठाने से बार-बार पाइपलाइन टूट रही है। पानी लीकेज को लेकर अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को शिकायत कर और सोशल मीडिया से भी अवगत कराया, लेकिन कोई उचित समाधान नहीं हो रहा।

सैकड़ों लोग गुजरते, हादसे का डर
स्थानीय दुकानदार सुरेश सैनी ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास सुबह-शाम सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि लापरवाही नेताओं और प्रशासन की है, अगर कोई हादसा हो गया तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।