
पिज्जा ब्वॉय को कोरोना, 72 परिवार क्वारंटाइन
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फूड डिलीवरी से संक्रमण फैलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय पॉजिटिव पाया गया। उसके संपर्क में आए साउथ दिल्ली के 72 घरों के लोगों को और उसके साथ के १७ अन्य डिलीवरी ब्वॉय को भी क्वारंटाइन किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रिपोट्र्स के मुताबिक, यह डिलीवरी ब्वॉय पिछले हफ्ते तक ड्यूटी पर था और पिज्जा पहुंचा रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, वह डायलिसिस के लिए एक अस्पताल गया था। शायद वहीं से उसे कोरोना हुआ हो। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कंपनी ने लक्षण के बावजूद डिलीवरी ब्वॉय से काम कराया। यह लापरवाही है, कंपनी पर कार्रवाई करेंगे। साउथ दिल्ली डीएम बीएन मिश्रा ने बताया कि संपर्क में 72 परिवार अभी होम क्वारंटाइन पर रखे गए हैं। लक्षण मिलने पर जांच की जाएगी। मिश्रा ने कहा कि युवक ने बताया कि उसने मास्क लगाकर डिलीवरी की थी। सैनेटाइजर से हाथ भी साफ किए थे।
चीन से 6.5 लाख किट लेकर नई दिल्ली पहुंचा विमान
कोरोना संक्रमितों की जांच और रोकथाम के लिए भारत चीन से टेस्टिंग किट ले रहा है। चीन ने 6.50 लाख किट्स (रैपिड एंटीबॉडी और आरएनए एक्स्ट्रैक्शन किट) गुरुवार सुबह गुआंगजौ हवाई अड्डे से भेजी थी जो रात को नई दिल्ली पहुंच गई।
सुबह चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने बताया कि चीन ने रैपिड एंटीबॉडी और आरएनए एक्सट्रेक्शन किट सहित कुल साढ़े छह लाख किट भारत के लिए भेजी है। इसमें 5.5 लाख रैपिड एंटीबॉडी किट और एक लाख आरएनए किट शामिल हैं। रैपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट में मरीज के खून का सैंपल लिया जाता है। इसका रिजल्ट 15 मिनट में आ जाता है। इसमें उंगली में सुई चुभोकर खून का सैंपल लेते हैं। मिस्री ने बताया कि चीन से खरीदी जा रही 20 लाख से अधिक जांच किटों को अगले 15 दिनों में भारत भेजा जाएगा।
Published on:
17 Apr 2020 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
