17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन पौधों से सजाएं अपना बगीचा

पेड़-पौधों पर आने वाले फल और फूल आपको सकारात्मकता देते हैं। ऐसे में हर घर में एक छोटा ही सही बगीचा होना चाहिए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Jul 31, 2019

plant

इन पौधों से सजाएं अपना बगीचा

पेड़-पौधे भला किसे पसंद नहीं होते। ये आपके घर की खूबसूरती को नया रूप देने का काम करते हैं। पेड़-पौधों पर आने वाले फल और फूल आपको सकारात्मकता देते हैं। ऐसे में हर घर में एक छोटा ही सही बगीचा होना चाहिए। अपने बगीचे में आप किसी भी प्रकार के पौधे फिर चाहे वे फूलों वाले हों, फलों वाले या सजावटी पौधों को लगा सकते हैं। ऐसे कई पौधे नर्सरी से आपको मिल जाएंगे जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती और वे गमलों में काफी अच्छे भी लगते हैं।
फर्न: मार्केट में ऐसी कई प्रकार की फर्न मौजूद हैं, जो कि सालभर चलती हैं और उन्हें ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है। गमले में बढऩे लगें तो आप इनकी कटिंग भी कर सकते हैं। गमलों या हैंगिंग बास्केट में लगीं ये फर्न काफी अच्छी लगती हैं।
कोचिया: गर्मी के मौसम में गमलों में आसानी से लगने वाला पौधा कोचिया है, जो कि बहुत ही कम दामों में नर्सरी से मिल जाता है और गर्मी के पूरे मौसम में काफी हरा-भरा रहता है। इस पौधे को ज्यादा पानी देने की भी जरूरत नहीं पड़ती।
स्नेक प्लांट : इंडोर और आउटडोर दोनों जगह लगने वाला पौधा है स्नेक प्लांट। इसे भी काफी देखभाल या पानी की जरूरत नहीं होती। घर की सजावट के हिसाब से यह काफी खूबसूरत पौधा है। यह सालभर चलने वाला पौधा है, जो कि जड़ों के पास ही नए प्लांट भी निकालता रहता है।
स्नेकस्किन सेंसिविरिया: यह काफी आकर्षक पौधा है, जो आकार में छोटा होता है। इसे भी इंडोर और आउटडोर दोनों जगह लगाया जा सकता है। इसे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है।

मनीप्लांट: आउटडोर और इंडोर दोनों ही जगह पर मनीप्लांट को रखा जा सकता है। इसे आप पानी और मिट्टी दोनों में लगा सकते हैं। मनीप्लांट को भी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती लेकिन जैसे ही इसके पत्ते पीले पडऩे लगें तो आपको उन्हें हटाना होगा। पानी में लगाने पर हर सात से आठ दिन में कंटेनर के पानी को बदल दें।